[nextpage title=”Kamm Scholars School” ]

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में यूकेजी क्लास के पांच वर्षीय छात्र की पिटाई और बाल काटने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि स्कूल की डॉयरेक्टर ने स्कूल में ही न सिर्फ मासूम के बाल काटे बल्कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली। पूरे मामले की शिकायत छात्र के परिजनों ने जिले के डीएम, एसपी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। डीएम ने एसडीएम को जांच के आदेश दिये हैं।

अगले पेज पर देखिये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”Kamm Scholars School” ]

 

यह है पूरा मामला

https://www.youtube.com/watch?v=9K1dwSOtBoU&feature=youtu.be

  • जानकारी के मुताबिक, मामला तहसील बीसलपुर के रहने वाले अमित गुप्ता का पांच साल का पुत्र वैभव गुप्ता ‘कैम स्कॉलर स्कूल’ में क्लास यूकेजी में पढ़ाई करता है।
  • वैभव गुप्ता के पिता का आरोप है कि उनके पुत्र को स्कूल की एमडी मनीषा अग्रवाल ने ऑफिस में ले जाकर उसके कैंची से बाल काट दिए और बुरी तरह मारा पीटा।
  • छात्र के पिता ने जिला के डीएम मासूम अली सरवर को फोन पर मामले की जानकारी दी और उनके वॉटसअप नंबर पर बच्चे के कटे हुए बालों वाला फोटो भी भेजा है।
  • छात्र की मां की माने तो स्कूल से बालों के बारे कोई सूचना या नोटिस नहीं भेजा गया।
  • जब से बच्चे के साथ मारपीट की गई है तब से बच्चा डरा और सहमा हुआ है।
  • तीस दिसंबर से वह स्कूल भी नहीं जा रहा है।
  • पूरे मामले की शिकायत डीएम, एसपी, बीएसए, डीआइओएस, सहित उत्तर प्रदेश और सेन्ट्रल के शिक्षा मंत्री से की है।
  • वहीं स्कूल के डॉयरेक्ट राजेश अग्रवाल ने बताया कि छात्र के बाल काफी बड़े थे।
  • छात्र के परिजनों से कटवाने के लिए कई बार कहा गया था।
  • मगर परिजन ध्यान नहीं दे रहे थे। छात्र के साथ मारपीट का आरोप गलत है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें