उत्तर प्रदेश में हाल ही में सत्ता परिवर्तन हुआ है लेकिन पुलिस में परिवर्तन कब आएगा ये एक बड़ा सवाल सिर उठा रहा है। महिलाओं की रक्षा करने वाले ही भक्षक साबित हो रहे है। कानपुर की एक लड़की के साथ बलात्कार की घटना में शामिल वर्दीधारी को अब पुलिस विभाग के अधिकारी ही बचाने में जुटे है।

सुरक्षा करने वाले ही तार-तार कर इज्जत

  • उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों में महिलाओं और सभी की सुरक्षा का जिम्मा है।
  • लेकिन हवस के भूखे यह वर्दीधारी ही जब महिलाओं की इज्जत तार-तार करने लगें तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि आप कितने सुरक्षित होंगे।
  • दरअसल पिछले महीने कानपुर के चकेरी में रहने वाली इस लड़की को ऑटो वाले ने अगवा कर लिया।
  • इसके बाद क्या हुआ यह सुनकर सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जायेगी।
  • ऑटो चालक लड़की को लेकर यूपी पुलिस के एक सिपाही के घर पहुंचा यहां तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
  • लड़की खुद बताती है कि घटना के समय सिपाही वर्दी पहने था।
  • वह रहम की भीख मांगती रही और चीखती रही लेकिन दरिंदों का दिल नहीं पसीजा।
  • अब आप खुद ही सुनिए उस लड़की की दास्तान जो अब इंसाफ के लिए जंग लड़ रही है।

सीएम से न्याय की उम्मीद में पीड़िता

  • हालांकि लड़की के साथ बलात्कार की घटना की पूरी पड़ताल पुलिस कर चुकी है और दोषी सिपाही के मकान की जांच भी इसमें शामिल है।
  • लेकिन लगभग दो सप्ताह बाद भी सिपाही के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होना ये बताता है कि दाल में कुछ काला जरूर है।
  • यही नहीं शहर के पुलिस कप्तान भी अब लड़की के बयान में खोट देख रहे हैं।
  • एसएसपी कानपुर नगर आकाश कुलहरि ने बयान के मुताबिक ये कह कर इति श्री कर दी कि मामले की जांच की जा रही है दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
  • सबसे बड़ी बात ये है कि जब घटना को पुलिस विभाग के सिपाही के घर मे अंजाम दिया गया और जांच अधिकारियों को इसके साक्ष्य भी मिले तो आखिर वो कौन सी वजहें है कि अधिकारी विभाग में बैठे दरिंदो को पकड़े में इतनी शर्म कर रहे हैं।
  • यदि पुलिस के अधिकारी इस तरह के अपराध में शामिल लोगों को बचती रही तो सरकार कोई भी हो न्याय की उम्मीद लगाना बेईमानी होगी।
  • अब पीड़िता को पुलिस से भरोसा उठ गया है और वह सीएम योगी से न्याय की उम्मीद लगाए अधिकारियों के चक्कर काट रही है।

https://youtu.be/Kz7AiCiiVkE

http://www.uttarpradesh.org/trending-news-and-videos/boy-assaulted-girl-in-public-place-and-people-gathered-around-21515/

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें