उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका तो पता आज शाम को लग पायेगा। लेकिन मनोज सिन्हा यूपी के नए सीएम होंगे ऐसे कायास लगाए जा रहे हैं।
- वहीं केशव प्रसाद मौर्या को मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर केशव के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
#लखनऊ– @BJP4India प्रदेश कार्यालय में सैनी समाज के लोग कर रहे हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष @kpmaurya1 को मुख्यमंत्री बनाये जाने की माँग! pic.twitter.com/I3kHIyUEQQ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 18, 2017
- समर्थकों का कहना है कि अगर केशव को यूपी का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो यह अन्याय होगा और 2019 में पूर्वांचल से भाजपा की सीट नहीं निकल पायेगी।
- इसके अलावा योगी और कल्याण सिंह के समर्थक भी नारेबाजी करते दिखे।
तीनों नेताओं के समर्थकों ने किया प्रदर्शन:
[ultimate_gallery id=”64151″]
हजारों समर्थकों की भीड़ कर रही नारेबाजी
- भाजपा के प्रदेश कार्यालय में ना केवल केशव के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं।
- बल्कि योगी आदित्यनाथ के हजारों समर्थक सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के लिए प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।
#लखनऊ– @BJP4India प्रदेश कार्यालय में सांसद योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने योगी आदित्य नाथ को सीएम बनाये जाने को लेकर लगाये नारे! pic.twitter.com/dHcPqZ9KD1
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 18, 2017
- योगी के समर्थक उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी करते नजर आये।
कल्याण सिंह को भी सीएम बनाने की मांग
- केशव और योगी के समर्थक ही अपने-अपने नेता को सीएम बनाने के लिए केवल नारेबाजी नहीं कर रहे हैं।
- बल्कि राजस्थान के गवर्नर और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को यूपी का सीएम बनाने की मांग को लेकर उनके समर्थक भी नारेबाजी करते नजर आये।
- बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होगा।
- नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कांशीराम स्मृति उपवन में दोपहर सवा दो बजे शपथ लेंगे।
#लखनऊ : राजस्थान के गवर्नर और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के समर्थक पहुंचे @BJP4India प्रदेश कार्यालय! pic.twitter.com/uGcI3cty11
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 18, 2017
- शासन स्तर पर इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है।
- शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित तमाम पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगें।
- भीड़ को देखते हुए लखनऊ के शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास यातायात में भी बदलाव किया गया है।