Uttarpradesh.org के खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। uttarpradesh.org के खबर का संज्ञान लेते हुए गोरखपुर प्रशासन ने आज सुबह शहर के कई इलाकों में अभियान चलाकर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। uttarpradesh.org ने मंगलवार को खबर दिखाया था कि सीएम सिटी गोरखपुर में खुलेआम अवैध बालू बिक रहा है। खबर के डीएम गोररखपुर संध्या तिवारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके बाद रविवार सुबह सीओ कैंट अभय मिश्रा ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें: योगी ‘सरकार’ में भी नहीं थमा सफेद रेत का ‘काला कारोबार’ !

कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप

वैसे तो अवैध बालू की मंडी गोरखपुर के रानीडीहा, सोनबरसा, टीपीनगर, बघागड़ा पर प्रमुख रूप से सजती है, लेकिन शाहपुर थाना क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने की मंडी सबसे बड़ी है। यहां महाराजगंज और कुशीनगर के रास्ते बिहार से बालू आसानी से आ जाती है। आज सुबह जब सीओ कैंट के नेतृत्व में छापेमारी की गई तो खनन माफिया में उथल-पुथल मच गई। अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची माफिया गाड़ियों को लेकर भागने लगे। उसके बाद पुलिस ने रोककर दर्ज़नों ट्रकों पर कार्रवाई की।

https://www.youtube.com/watch?v=752DEcARsEY&feature=youtu.be

ये भी पढ़ें: खबर का असर: DM ने दिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश!

खनन माफिया को सीओ ने हड़काया

कार्रवाई के दौरान एक ट्रक मालिक ने खुद को बीजेपी का नेता बताकर पुलिस को अदब में लेने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और बताया क्या अंतर है योगी सरकार और सपा सरकार में। जिसके बाद माफिया वहां से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें: Exclusive: SP City सजवाते हैं अवैध बालू की मंडियां!

‘बच्चों को होती है परेशानी’

इस मामले पर शाहपुर थाना क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रिंसिपल संतोष रावत ने बताया कि कॉलेज के सामने 12 बजे रात से ट्रक आकर खड़े हो जाते है। सुबह 8 से 9 बजे तक भारी संख्या में खड़े रहते है, जिसके चलते कॉलेज के बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है और यहां जाम लग जाता है। कई बार हमने ट्रक वालों से बात की, तो वो लोग बोले आपको जो करना है कर लो हम नहीं हटाएंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें