आम आदमियों की तरह प्यार करने के हक की मांग को लेकर देश के कई राज्यों से किन्नरों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिकंदर बाग चौराहे से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक ढोल नगाड़े बजाते हुए डांस करके रैली निकालकर यह मांग की। इस दौरान किन्नरों ने एक दूसरे को बीच सड़क पर चुम्बन भी किया। लखनऊ शहर में किन्नरों की यह पहली अवध गौरव यात्रा 2017 है।

https://youtu.be/MIZ1Rctb-fk

प्यार करने का मांगा हक़

  • गौरव यात्रा का नेतृत्व कर रही पायल फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल गुरु ने बताया कि यह यात्रा पूरे देश में निकाली जाती है।
  • यह यात्रा हर साल अलग-अलग शहरों में निकाली जाती है इस बार इसका आयोजन लखनऊ में किया गया।
  • इसमें पूरे देश के प्रमुख शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड सहित कई राज्यों से भी किन्नर इकट्ठे हुए थे।
  • उन्होंने बताया कि हम लोगों की मांग है कि आम नागरिकों की तरह हम लोगों को भी प्यार करने का हक दिया जाये ताकि हम लोग भी अजीब तरीके की जिंदगी जीने के बजाय थोड़ा आनंद भरी जिंदगी जी सकें।
  • अवध की इस गौरव यात्रा में किन्नरों के साथ संतों ने भी भाग लिया।
  • बीच सड़क पर ढ़ोल नगाड़े और डांस देख कर हर कोई राहगीर थोड़ा रूककर उन्हें देखने लग रहा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें