मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहाँ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस में भ्रष्टाचार की विषबेल दिनों दिन पनप रही है. पुलिस का एक ऐसा ही वायरल कारनामा आज जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल मेरठ के थाना ब्रहमपुरी में तैनात एक महिला कांस्टेबल का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी महिला कांस्टेबल खुलेआम रिश्वत लेती नज़र आ रही है.
मामले को दबाने में लगी पुलिस-
https://youtu.be/57SmxDXUQew
- मामले यूपी के मेरठ जनपद के ब्रहमपुरी थाने का है.
- जहाँ थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है.
- इसके साथ ही मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहा है.
- जिसमें आरोपी महिला सिपाही को खुले आम रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है.
- इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है महिला सिपाही को एक महिला चुपचाप पैसे दे रही है.
- इसके साथ ही महिला सिपाही द्वारा चाय पानी की भी बात कही जा रही है.
- जिसमें वो महिला सिपाही को समझाने की कोशिश कर रही है.
- बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी पुलिस अधिकारी मामले को दबाने में लगे हुए हैं.