हमेशा चर्चा में रहने वाली उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस का फिर एक कारनामा सामने आया है। ताजा मामला महिला थाने के बाहर का है यहां एक महिला सिपाही खुलेआम पैसे लेते कैमरे में कैद हो गई। हालांकि इस मामले में जब पैसे देने वाले शख्स से पूछा गया कि पैसे किस बात के दिए तो वह पुलिस के डर से कुछ भी बोलने से दूर भागता नजर आया।
https://youtu.be/2onVDdHRCmU
क्या है पूरा मामला?
- दरअसल मामला मेरठ जिले के महिला थाने के बाहर का है।
- यहां रोज की तरह मंगलवार को भी फरियादियों का जमावड़ा लगा हुआ था।
- तभी एक महिला कांस्टेबल एक व्यक्ति से कार के पीछे पैसे लेते दिखी।
- यह तस्वीर वहां खड़े मीडियाकर्मी ने कैमरे में कैद कर ली।
- जब इस मामले में पैसे देने वाले शख्स से पूछा गया तो उसने पुलिस के डर से कुछ नहीं बताया।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस मामले एसपी सिटी मेरठ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है।
- उन्होंने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही है।
- वहीं इस मामले में जब महिला थाने की प्रभारी कंचन चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला सिपाही उनके थाने की नहीं है।
- उन्होंने कहा कि थाने में कई पीड़ित और फरियादी आते हैं हो सकता है कि कांस्टेबल ने खाने या कोई अन्य सामान के लिए पैसे लिए हों।
- लेकिन वीडियो में जिस तरह से कार के पीछे सिपाही ने पैसे लिए हैं वह कुछ गड़बड़ी या रिश्वत की तरफ ही इशारा कर रहा है।
- वहीं सूत्रों की माने तो थाने के अंदर किसी मामले के संबंध में कांस्टेबल ने पैसे लिए हैं।
- फिलहाल यह जांच का विषय है जिम्मेदार जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।