मुख्यमंत्री आवास के बाहर ग्राम विकास अधिकारी जूनियर असिस्टेंट, एकाउंटेंट एवं ऑडिटर के पदों पर चल रही भर्ती में साक्षात्कार पर रोक लगाये जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने उस वक्त लाठीचार्ज कर दिया जब वह अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। लाठीचार्ज से वहां भगदड़ मच गई और कई प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए।

सुबह से कर रहे थे प्रदर्शन

  • प्रदर्शनकरियों ने बताया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विज्ञप्ति ग्राम विकास अधिकारी (वीडियो) असिस्टेन्ट, एकाउण्टेन्ट एवं आडीटर आदि के साक्षात्कार पर सरकार द्वारा अज्ञात कारणों द्वारा बताकर रोक लगा दिया गया है।
  • जिसमें ग्राम विकास अधिकारी के 16500 छात्र, कनिष्ठ सहायक के 15000 तथा एकाउण्टेन्ट एवं आडीटर के लगभग 1500 छात्रों का साक्षात्कार चल रहा था।
  • जिसमें 80 प्रतिशत छात्रों का साक्षात्कार पूरा हो चुका है।
  • जबकि 20 प्रतिशत छात्रों का साक्षात्कार बचा हुआ है।
  • इससे नई सरकार ने बिना कोई कारण बताये रोक लगा दिया है।
  • जबकि यह भर्तियां लगभग डेढ़ वर्षों से चल रहा थी।
  • तथा यह भर्तियां पूर्ण होने के अन्तिम दौर में थी।
  • जिनमें ग्राम विकास अधिकारी का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा पूर्ण हो चुकी है।
  • साक्षात्कार 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, इसी प्रकार कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा तथा कम्प्यूटर टाइपिंग पूर्ण हो चुकी है एवं साक्षात्कार लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
  • इसी प्रकार एकाउण्टेन्ट एवं ऑडिट की लिखित परीक्षा पूर्ण हो चुकी है एवं साक्षात्कार भी लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है इसी प्रकार अन्य परीक्षाओं के साक्षात्कार भी लगमग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं।
  • पूरे उत्तर प्रदेश से आये अभ्यर्थियों ने 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री से मिलकर साक्षात्कार बहाल करने तथा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से रोक हटाने की मांग की थी जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
  • सोमवार को फिर उत्तर प्रदेश से आये सभी अभ्यर्थीगण मुख्यमंत्री से मिलने आये थे।
  • लेकिन पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा और कई को गिरफ्तार भी किया।
  • प्रदर्शन कर रहे मुजीब अहमद सिद्दीकी, अखिलेश सिंह, आशीष गुप्ता, तेज पाल सिंह, रवि गुप्ता, गुलाब यादव, अनीस सिंह, अविनाश सिंह, गौरव चौहान, संदीप सिंह आदि ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर साक्षात्कार पुनः नहीं प्रारंभ किया गया तो समस्त अभ्यर्थीगण भूख हड़ताल पर चले जाएगें।
  • समस्त अभ्यर्थीगणों का यह कथन है कि जब-जब सरकार बदलती है तो नई सरकार का पहला निशाना अभ्यर्थीगण ही बनते हैं जिससे कि पूर प्रदेश के अभ्यर्थी गण आक्रोशित हैं।

https://youtu.be/nGO9WZ2y638

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें