राजधानी लखनऊ में गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन (Ganesh murti visarjan) करने के दौरान नाविक आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि वह एक दूसरे पर लाठी लेकर मारपीट करने लगे। लाठियां चलने से गोमती नदी के किनारे भगदड़ मच गई। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- दरअसल इस समय गणेश उत्सव चल रहा है।
- जिन श्रद्धालुओं ने अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की हैं वो रोजाना गोमती नदी में मूर्तियों को विसर्जित करते हैं।
https://youtu.be/iTbheR2BgU4
- इसी क्रम में शनिवार शाम करीब पांच बजे भी श्रद्धालु मूर्ति विसर्जित करने झूलेलाल घाट और शहीद स्मारक के पास गोमती तट पर पहुंचे थे।
- यहां नाविक मूर्तियों को नदी के अंदर ले जाने के कुछ पैसे लेकर रोजी रोटी के लिए रुपये कमाते हैं।
- श्रद्धालु नाव पर बैठ कर नदी में मूर्ति को विसर्जित करने जा ही रहे थे कि इस बीच नाविक अपनी-अपनी नाव में भक्तों को बैठाने को लेकर आपस में भिड़ गए।
#लखनऊ : झूलेलाल पार्क स्थित गोमती नदी में गणपति विसर्जन के समय उमड़ा आस्था का सैलाब. @lucknowpolice pic.twitter.com/o8JEwXB6w0
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 2, 2017
घर के बाहर दो बहनों से छेड़छाड़, घटना CCTV में कैद!
- देखते ही देखते बात बढ़ गई और नाविक एक दूसरे पर लाठियां लेकर दौड़ पड़े।
- भक्ति मय वातावरण में अचानक संग्राम होने लगा और लाठियां चलने लगीं।
- इस दौरान वहां भगदड़ मच गई।
इस बार ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा
- भगदड़ में कई लोग चोटिल भी हो गए।
- इसकीसूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाविकों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
- इसके बाद फिर से (Ganesh murti visarjan) मूर्ति विसर्जन का कार्य शुरू हुआ।
यूपी पुलिस ने 35 दिन में किये 8 एनकाउंटर, 50 से अधिक अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार
#लखनऊ : #लखनऊ : झूलेलाल पार्क में गणपति विसर्जन पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमे श्रद्धालु. @lucknowpolice #GaneshUtsav2017 pic.twitter.com/jwmiOom8BY
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 2, 2017