यूपी के कानपुर जिले के कल्याणपुर थाने के अंदर मुकदमे के वादी वकील ने अपने द्वारा दी गई तहरीर मुकदमा लिखे जाने के बाद फाड़ दी। तहरीर फाड़ने की घटना के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल दबंग वकील को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (kalyanpur thana kanpur)
किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या, नहर में फेंका शव
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास इलाके में रहने वाले वकील कार्तिकेय शर्मा वकालत के साथ साथ कंप्यूटर इंस्टिट्यूट भी चलाता है।
- बीते रविवार को हुई एसएससी एमटीएस की ऑनलाइन परीक्षा का सेंटर आरोपी कार्तिकेय के इंस्टिट्यूट में पड़ा।
विश्व के 34 प्रमुख विश्वविद्यालयों में लोहा मनवाने जा रही देश की खादी
- ऑनलाइन परीक्षा दे रहे छात्र की जगह उसकी आईडी पर किसी दूसरे छात्र के आने पर उस सॉल्वर को कार्तिकेय ने पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवाया और तहरीर देकर उक्त सॉल्वर पर मुकदमा दर्ज कराकर उसको जेल भिजवा दिया।
- अधिवक्ता कार्तिकेय अपनी तहरीर में कुछ सुधार का बहाना लेकर थाने पहुंचा और मुंशी से तहरीर मांगकर दबंग अधिवक्ता ने उसको फाड़ दिया।
AAP लखनऊ ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की दूसरी सूची
- लेकिन तब तक तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो चुका था।
- डिप्टी एसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कार्तिकेय द्वारा तहरीर फाड़ने पर थाना पुलिस ने तत्काल आरोपी कार्तिकेय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- उसके विरुद्ध सरकारी संपत्ति नष्ट करने और मुक़दमे के सबूत मिटाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी अधिवक्ता को जेल भेज दिया। (kalyanpur thana kanpur)
https://youtu.be/0gUgKb4A_f4