पिछले दिनों मुख्यमंत्री से वार्ता विफल हो जाने के बाद सोमवार को प्रदेश भर के हजारों की संख्या में शिक्षामित्रों (shikshamitra big protest) ने देर रात से ही राजधानी में डेरा डाला हुआ है। राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान से लेकर शहीद स्मारक तक शिक्षामित्रों का जमावड़ा लगा हुआ है।

shiksha mitra protest in lucknow

उत्कल एक्सप्रेस हादसा: 8 अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

  • शिक्षा मित्रों के प्रदर्शन के चलते मुख्यमंत्री आवास, एनेक्सी, विधानभवन के आसपास भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
  • प्रशासन को आशंका है कि शिक्षामित्र किसी भी वक्त अचानक सीएम आवास का घेराव कर सकते हैं।
  • सभी जिलों की सीमा में शिक्षा मित्र रोके जा रहे हैं।
  • विरोध में ये शिक्षामित्र सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

shiksha mitra protest in lucknow

उत्कल एक्सप्रेस: मकान के घुसी बोगी, 23 की मौत

पूरे प्रदेश में शिक्षामित्र SC के फैसले का कर रहे विरोध

  • बता दें कि शिक्षामित्रों का ये प्रदेशव्यापी प्रदर्शन है।
  • इसके चलते आज यूपी के विभिन्न जिलों में शिक्षामित्र प्रदर्शन और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं।

shiksha mitra protest in lucknow

  • लखनऊ में शिक्षामित्रों ने (shikshamitra big protest) बताया कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्र समायोजन के संबंध में राज्य सरकार/बेसिक शिक्षा परिषद एवं संगठन व अन्य द्वारा दायर सिविल अपील पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया गया है।

shiksha mitra protest in lucknow

  • जिससे 1,70,000 शिक्षामित्र व उनके परिवार पर रोजी रोटी का गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।
  • इस फैसले से प्राथमिक शिक्षा पर भी गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।
  • सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय के पैरा 26 के अंतिम पंक्ति में शिक्षामित्रों/समायोजित शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने का अधिकार राज्य सरकार को दिया गया है।
  • शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठनों और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा राज प्रताप सिंह के बीच बुधवार को हुई वार्ता विफल होने के बाद नाराज शिक्षामित्रों ने आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है।
  • वहीं कुछ हजारों आज शिक्षामित्र लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में डेरा जमाये बैठे हैं।
  • बता दें कि शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा से मिलकर समान कार्य के लिए शिक्षकों के समान वेतन की मांग की लेकिन वार्ता विफल हो गई।
  • वहीं शिक्षामित्रों के आंदोलन से प्राथमिक स्कूलों में फिर पढ़ाई बाधित हो रही है।

shiksha mitra protest in lucknow

जिला कारगर में डीएम-SSP ने मारा छापा, मचा हड़कंप!

जारी किये गए ये निर्देश

  • शासन की तरफ से पूरे प्रदेश के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किये गए हैं कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ संयुक्त शिक्षामित्र समिति उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में ये विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
  • इस प्रदर्शन के दौरान हजरतगंज क्षेत्र के आसपास का क्षेत्र यातायात से प्रभावित रहेगा।
  • निर्देश में कहा है कि 6 जुलाई 2017 को धारा-144 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत आदेश पारित किये जा चुके हैं।

shiksha mitra protest in lucknow

  • ये आदेश वर्तमान समय में भी प्रभावी रहेगा।
  • आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों के एआरटीओ के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जाये कि इन सगठनों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसी बस या ट्रक को ना दिया जाये।
  • इसके साथ ही जिलों की सीमा में (shikshamitra big protest) ही इन्हें रोका जाये ताकि ये वाहन लखनऊ की सीमा में प्रवेश ना कर सकें।

वकील पर पत्नी को जहर देकर हत्या करने का आरोप

https://www.youtube.com/watch?v=HGKCj9e4XCU

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें