[nextpage title=”Loot” ]

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सदर कोतवाली किराना बाजार में चुनावी माहौल में बदमाशों ने व्यापारी को लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।

  • दुकान बंद कर स्कूटर से घर जा रहे व्यापारी को अपराधियों ने निशाना बना लिया।
  • डंडा मारकर स्कूटर से गिरा दिया और आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया।
  • व्यापारी का रुपयों, दुकान की चाबियों और बहीखातों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
  • व्यापारी ने शोर मचाया तो लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए फायर कर दिया।
  • पीड़ितों के डायल 100 पर कई बार फोन करने के बाबजूद भी नहीं उठा इससे और सवाल खड़े होने लगे हैं।

अगले पेज पर देखिये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”Loot” ]

यह है पूरा घटनाक्रम

https://youtu.be/jSY1xfrS_Z0

  • जानकारी के मुताबिक, शहर के मोहल्ला सेनापति निवासी विवेक कुमार अग्रवाल का नेहरू रोड पर साड़ी कलेक्शन और सूर्या फैशन के नाम से कपड़ों का कारोबार है।
  • यह दुकान अलीगंज वालों के नाम से प्रसिद्ध है।
  • वह दुकान से स्कूटर से अपने घर जा रहे थे, उनके पास दो बैग थे।
  • एक बैग में 80 हजार रुपये और दुकान की चाबियां थीं, दूसरे बैग में बैंक संबंधी खाताबही थे।
  • विवेक जैसे ही सेनापति में खड़ियाई मोड़ पर पहुंचे, तो पहले से खड़े एक युवक ने उन्हें हाथ दिया, लेकिन वह नहीं रुके और आगे बढ़ने लगे।
  • तभी युवक ने स्कूटर पर डंडा फेंक दिया, इसके कारण वह अनियंत्रित होकर गिर पड़े।
  • इसका फायदा उठाकर युवक ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और दोनों बैग लेकर फरार हो गए।
  • बताया जाता है कि घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर एक बाइक पर युवक के साथी खड़े थे।
  • शोर सुनकर कुछ लोग उधर दौड़े, तो लुटेरों ने हवा में फायर कर दिया।
  • मौके पर भीड़ लग गयी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है कार्रवाई की जा रही है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें