[nextpage title=”video” ]

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में भगवान भोलेनाथ ने एक महिला को पेड़ की जड़ फाड़कर दर्शन दिए। पेड़ की जड़ में शिवलिंग निकलने की जानकारी होने के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

  • भगवान शिव के साक्षात रूप का अवतार मानकर लोग शिवलिंग के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
  • पेड़ की जड़ पर बिराजमान शिवलिंग के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे लोग इसे भक्ति की शक्ति मान रहे हैं।
  • धूप बत्ती की महक और घण्टियों की आवाज के बीच भगवान के जयकारे और पेड़ की जड़ पर चढ़ते चढ़ावे के बाद माहौल पूरी तरह भक्तिमय नजर आ रहा है।
  • भगवान पेड़ की जड़ से दर्शन देने लगे तो क्षेत्र में मेला भी लग गया।
  • आस-पास के ग्रामीण इलाकों के साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु लगातार भगवान के दर्शन को पहुंच रहे है।

https://youtu.be/yat4-uFTaZU

जयकारों के साथ भक्ति में लीन हो गए भक्त

  • दरअसल मामला मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के जैतिया फिरोजपुर गांव का है।
  • यहां के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले पहले गांव में पुराने मंदिर में पीपल का पेड़ था।
  • इस पेड़ का एक हिस्सा अलग हो गया, पेड़ के पास खेल रहे दो बच्चो ने पेड़ की जड़ में शिवलिंग को देखा था।
  • बच्चो ने गांव जाकर परिजनों को जानकारी दी तो ग्रामीण भी मौके पर पहुंचकर सच्चाई जानने लगे।
  • गांव के ही बुजुर्ग राधेश्याम ने बताया कि जैसे ही हम मंदिर पर पहुंचे कि थोड़ी ही देर में पड़ोस के गांव मिलक बढ़ापुर से एक दंपत्ति आये और उन्होंने बताया कि रात को सपने में भोलेनाथ आये थे।
  • उन्होंने ही बताया कि कल पीपल के पेड़ की जड़ में से में प्रकट होंगे। इसीलिए सत्यता जानने के लिए चले आये थे।

शिवलिंग होने की होते ही गांव में लगा मेला

  • पेड़ की जड़ में शिवलिंग होने की जानकारी होते ही पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया।
  • देखते ही देखते पेड़ की जड़ के पास मेला लग गया।
  • लोग भगवान शिव का साक्षात अवतार मानते हुए पूजा- पाठ में जुट गए।
  • पिछले तीन दिनों से पेड़ के पास दिन रात लोगों की भीड़ जमा है।
  • दिन रात दूर-दूर से आये श्रद्धालु पूजा पाठ में जुटे हैं।
  • हर कोई भगवान की पूजा कर आशीर्वाद लेने के लिए लाइनों में लगकर अपने नम्बर का इंतजार कर रहा है।

शिवलिंग का बढ़ रहा आकार

  • मंदिर पुजारी उमेश का कहना है कि पहले दिन शिवलिंग का आकार बहुत छोटा था लेकिन तीन दिन में इसका आकार बढ़ता जा रहा है।
  • ग्रामीण अंकित के अनुसार की बात पर यकीन किया जाय तो तीन दिन पहले ही अचानक पेड़ जड़ के पास से फट गया था।
  • जिसके बाद पेड़ की जड़ से शिवलिंग के दर्शन होने लगे।
  • ग्रामीण अचानक पेड़ के फटने की वजह को भी चमत्कार मान रहे हैं, आस्था और भक्ति के लिए तर्को का कोई पैमाना नहीं होता।
  • पेड़ की जड़ में शिवलिंग निकलने के बाद लोगों की आस्था उमड़ी तो क्षेत्र में कारोबारियों के बाजार भी सज गये हैं।
  • पूरा गांव भक्तिमय होकर भगवान के जयकारों से गूंज रहा है।
  • शिवलिंग निकलने के बाद लोगो का मानना है कि भगवान ने दर्शन देने के लिए ही पेड़ की जड़ से दर्शन दिए हैं।
  • बहरहाल इस घटना के बाद आस्था और भक्ति के माहौल में रंगे गांव में इस समय किसी उत्सव जैसा नजारा है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें