राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए सनसनीखेज मार्टिना गुप्ता (28) की हत्या के आरोप में पुलिस ने कल राकेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था। आज राकेश बाबू के दो पुत्रों अजीत गोयल व यश गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि मार्टिना गुप्ता की उनके किसी रिश्तेदार से बढ़ती नजदीकी पिता तथा भाइयों को पसंद नहीं थी। यह लोग मार्टिना की शादी तय कर रहे थे। मार्टिना के शादी से मना करने पर दो दिन पहले पिता ने उसकी गोली मारकर की हत्या कर दी थी। आरोपी यश गुप्ता का घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीएम हॉउस तक बताता था पहुंच
- वायरल वीडियो के अनुसार, आरोपी यश गोयल किसी से फोन पर बात कर रहा है।
- इसमें वह किसी से व्हाट्सएप ग्रुप सीयूजी में किसी से पत्रकारों को मैनेज करने की बात कह रहा है।
- आरोप है कि आरोपी यश गोयल अपनी पीएम हॉउस तक पहुंच बताकर लोगों के साथ जालसाजी करता था।
- इतना ही नहीं वह खुद को एक अख़बार का संपादक भी बताकर इलाके में रौब झाड़ता था।
- आरोप है कि घटना के बाद पुलिस को मैनेज करने के लिए आरोपी यश गोयल ने अपने कुछ साथी कथित पत्रकारों को भी बुलाया था।
- लेकिन मामला बड़ा होने के चलते उसके सारे हथकंडे धरे के धरे रह गए।
- आरोप है कि आरोपी ने कई लोगों से लाखों रूपये की ठगी भी की है।
- एसएसपी दीपक कुमार ने बताया है कि घटना की तफ्तीश की जा रही है, किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें