लखनऊ। राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने स्कूल जा रही मासूम बच्ची को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया। (Minor School Girl)
- यहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
- ट्रॉमा में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
- घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
- लोगों ने स्कूल प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
- फ़िलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
तेज रफ़्तार वाहन से हुई मौत (Minor School Girl)
- जानकारी के मुताबिक, 162 नेहरू रोड सदर बाजार कैंट में रहने वाले सूरज कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं।
- उनकी बेटी रिचा गुप्ता (11) संस्कृत स्कूल (एसपी पब्लिक स्कूल) में कक्षा 3 की छात्रा थी।
- रोज की तरह छात्रा बुधवार को भी पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी।
- वह स्कूल के सामने सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ़्तार अज्ञात कार ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना करने वाली कार इनोवा थी।
- हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में बच्ची को कमांड अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
- ट्रॉमा में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मौत के बाद प्रदर्शन कर किया हंगामा
- मासूम की मौत की खबर जैसे ही उसके घरवालों को मिली वैसे ही उसके घर में कोहराम मच गया।
- छात्रा की मां छाती पीटकर रो रही थी कि अभी तो बेटी को स्कूल भेजा था अचानक ये क्या हो गया।
- वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर हंगामा काटा। (Minor School Girl)
- प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा दिया जाये।
- साथ ही बच्ची को एक्सीडेंट कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।