यूपी के आगरा जिले के सांसद एवं एससी आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। इसमे वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हाथ उठाते दिख रहे हैं। हालांकि कठेरिया और ट्रैफिक पुलिस दोनों ही इससे इन्कार कर रहे हैं।

खिड़की से गाड़ी टकराने पर हुई नोकझोंक

  • मामले के अनुसार एससी आयोग के अध्यक्ष सोमवार सुबह नौ बजे अपनी गाड़ी से खंदारी से वाटर वर्क्‍स चौराहे की ओर जा रहे थे।
  • इसी दौरान अबू उलाह कट के पास फाउंड्री नगर डिपो की देहरादून जाने वाली बस सवारियां भर रही थी।
  • चालक द्वारा बस को अचानक चलाने से वह कठेरिया की गाड़ी की खिड़की से टकरा गई।
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस पर सांसद ने गाड़ी से उतरकर हंगामा कर दिया।
  • वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।
  • सांसद के पहुंचते ही यातायात पुलिसकर्मी ने उन्हें सेल्यूट किया। 
  • आरोप है कि गुस्साए सांसद ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हाथ उठा लिया।
  • हालांकि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें