पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने बगैर किसी पुख्ता सबूत के भारत के पूर्व वायुसेना अफसर कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा का फरमान सुना दिया है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस फांसी के खिलाफ़ में राजधानी लखनऊ स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया फरंगी महल ईदगाह के पास विरोध प्रदर्शन किया.
दारुल उलूम फरंगी महल की तरफ से किया गया विरोध प्रदर्शन-
- पाक आर्मी कोर्ट ने बिना किसी पुख्ता सुबूत के कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है.
- पाकिस्तान के इस फैसले से नाराज़ हो कर मंगलवार 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दारुल उलूम फरंगी महल की तरफ से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया.
- इस विरोध प्रदर्शन में मदरसे में पढने वाले छात्रों और इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया फरंगी महल लखनऊ के लोगों ने मौलाना सुफियान निजामी के नेतृत्व हिस्सा लिया.
- विरोध प्रदर्शन के दौरान इन लोगों ने सरकार से कुलभूषण जाधव को रिहा कराने की मांग भी की है.
https://www.youtube.com/watch?v=NazsAAL4x_Y&feature=youtu.be
महंत दिव्या गिरी भी आज फांसी के विरोध में करेंगी प्रदर्शन-
- लखनऊ के मनकामेश्वर मठ की महंत दिव्या गिरी भी आज इस फांसी के विरोध में प्रदर्शन करेंगी.
- महंत दिव्या गिरी के सानिध्य में ये विरोध प्रदर्शन आज शाम चार बजे किया जायेगा
- इस दौरान मनकामेश्वर चौराहे पर पाक पीएम का पुतला भी फूँका जाएगा.
बलूचिस्तान से गिरफ्तार किये गए थे कुलभूषण जाधव-
- भारत के पूर्व वायुसेना अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान से सटे बलूचिस्तान में गत वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया गया था.
- गिरफ्तार के बाद पाकिस्तानी आर्मी कोर्ट में जाधव पर जासूसी के तहत मामला चलाया जा रहा था.
- बता दें कि जाधव पर जासूसी के तहत मामला पिछले करीब एक साल से चल रहा था.
- जिसके बाद अब उन्हें दोषी करार देते हुए पाकिस्तानी आर्मी कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है.
- गौरतलब हो कि गिरफ्तारी के समय कुलभूषण जाधव के पास से वैलिड भारतीय पासपोर्ट मिला था.
- हालाँकि भारतीय अफसरों के अनुसार पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#darul uloom farangi mahal
#islamic centre of india
#kulbhushan jadhav
#kulbhushan jadhav hanging sentence case
#maulana sifiyan nizami
#muslim community
#Video
#इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया फरंगी महल लखनऊ
#कुलभूषण जाधव
#कुलभूषण जाधव फांसी की सजा का मामला
#दारूल उलूम फरांगी महाल
#पकिस्तान आर्मी कोर्ट
#बलूचिस्तान
#मदरसा छात्र
#मुस्लिम समुदाय
#वीडियो
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....