Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बुजुर्ग महिला को पड़ोसन की लड़की भगाने के शक में घर के गेट पर सरेआम चप्पलों से पीटने और यातना देने का वीडियो वायरल

video-of-elderly-woman-being-publicly-beaten-tortured-with-slippers

video-of-elderly-woman-being-publicly-beaten-tortured-with-slippers

बुजुर्ग महिला को पड़ोसन की लड़की भगाने के शक में घर के गेट पर सरेआम चप्पलों से पीटने और यातना देने का वीडियो वायरल

बुलंदशहर:-

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बुजुर्ग महिला को पड़ोसन की लड़की भगाने के शक में घर के गेट पर सरेआम चप्पलों से पीटने और यातना देने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में अभी तक पीड़ितों का मेडिकल के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की है. बुजुर्ग पीड़िता बुलंदशहर के टांडा स्टेडियम के निकट छाजबस्ती मोहल्ले की रहने वाली है.

पीड़िता के मुताबिक आरोपियों की पुत्री कुछ दिनों पूर्व गायब हो गई थी. आरोपियों ने बुजुर्ग महिला के पुत्र पर किशोरी को गायब करने का आरोप लगाते हुए जबरन घर में घुसकर मारपीट की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में पिटती दिखाई दे रही महिला का दावा है कि आरोपियों ने उनकी पुत्रवधु को भी दो दिन तक जबरन अपने घर में बंधक बनाकर रखा. बमुश्किल उनकी पुत्रवधु मौका पाकर वहां से जान बचाकर भागकर अपने नाना के घर पहुंचीं तो वहां भी आरोपी पीछा करते हुए पहुंच गए. परिजनों से मारपीट व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. इस घटना का ही वीडियो वायरल हो रहा है.

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों की गायब हुई किशोरी कुछ दिन पूर्व अपने घर लौट चुकी है. उसके बावजूद आरोपी परिवार को लगातार धमकियां दे रहे हैं और प्रताड़ित कर रहे हैं. यह परिवार आरोपियों से अपनी जान बचाकर छिपता-छिपाता भागा फिर रहा है. बुजुर्ग महिला ने सरकार व पुलिस प्रशासन से करवाई और मदद की गुहार लगाई है. पूरा मामला बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित टांडा स्टेडियम के पास छाज बस्ती का है.

Related posts

सीतापुर में वकीलों की गुंडई: जिला जज के सामने दरोगा को पीटा

Sudhir Kumar
6 years ago

महिला दिवस: twitter पर डीजीपी Live आये, महिलाओं से की ‘मन की बात’

Sudhir Kumar
7 years ago

आवारा सांड ने किसान पर हमला किया। सांड के हमले में किसान की मौत। कई लोगों पर सांड कर चुका था हमला। थाना निगोही के गागेपरा गांव की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version