उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में तीन दर्जन रजिस्टर्ड अधिवक्ताओं को जिलाधिकारी के आदेश के बाद परिवहन अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर ‘दलाल’ कहकर उनके चैम्बरों पर बुल्डोजर चलवा दिया।
- प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के की गई कार्रवाई से अधिवक्ताओं में काफी रोष है।
- वकीलों का कहना है कि जिस जिले में रहने वाले योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाया गया अब वहीं वकीलों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है।
- चैम्बर तोड़े जाने के विरोध में अधिवक्ता आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।
यह है पूरा मामला
- युवा ट्रांसपोर्ट बार एसोशिएसन के संयोजक अमित सिंह ने बताया कि संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सभी वकील अपने-अपने चैम्बर में वर्षों से काम कर रहे हैं।
- सोमवार को अचानक जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस बल के साथ पहुंचे परिवन अधिकारियों ने करीब 37-38 वकीलों के चैम्बर और तीन शेड बुल्डोजर से गिरा दिए।
- वकीलों का आरोप है कि इस दौरान अधिकारियों ने उनके साथ ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि उन्हें दलाल जैसे गंदे शब्दों से भी सूचित किया।
- वहीँ अधिवक्ता अखंडप्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को हजारों लोगों के बीच बेइज्जत किया है।
- इसके लिए सैकड़ों वकील इन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ आन्दोलन की चेतावनी दी है।
https://youtu.be/F-3DoMr-KfY
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें