प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक फ़्रांस की बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट के बाद बलात्कार (french woman raped) का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता को अस्पताल में उपचार के भर्ती कराया गया है। आरोपी चौकीदार की पहचान कर ली गई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
हजरतगंज कोतवाल की बड़ी लापरवाही उजागर!
चौकीदार ने वाराणसी को किया बदनाम
- वाराणसी धार्मिक विरासत और संस्कृति के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्द है।
- लेकिन वाराणसी को एक चौकीदार ने बदनाम कर दिया।
- दरअसल चौकीदार ने वाराणसी की एक सामाजिक संस्था से जुड़ी फ्रांस की वृद्ध महिला के साथ मारपीट के बाद दुष्कर्म किया।
- पुलिस के अनुसार, फ्रांस की एक 65वर्षीय वृद्ध महिला वाराणसी में शूलटंकेश्वर के एक सामाजिक संस्थान से बतौर वालंटियर के रूप में जुड़ी हैं।
लखनऊ: दरोगा मारे बैठे कुंडली, 8271 विवेचनाएं लंबित!
किराये के मकान में रहती है पीड़िता
- वह पिछले 11 महीने से वे शूलटंकेश्वर में संस्था के पास ही एक किराये के मकान में रह रही थी।
- पीड़िता गंगा किनारे जिस मकान में वह रहती थी वहां उसकी सुरक्षा के लिए चुनार मीरजापुर के रहने वाले ओमप्रकाश को बतौर चौकीदार रखा गया था।
- बताया जा रहा है कि बुधवार को रात चौकीदार ने मौका पाकर विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म किया।
यूपी में बड़े पैमाने पर ग्राम विकास अधिकारियों का तबादला!
विरोध करने पर सिर फोड़ा
- इसका विरोध करने पर पीडि़ता के साथ मारपीट भी कि जिससे उनका सिर फट गया।
- आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है।
- दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गया।
- इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर मौके पर एसपी ग्रामीण और सीओ सदर पहुंचे।
- उन्होंने पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- आरोपी की तलाश में पुलिस को टीम उसके गृह जनपद भी रवाना की गई है।
अवैध वसूली के लिए सादे कागज पर चालान काट रहा आरटीओ विभाग!
https://youtu.be/GZnZ9746iIQ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Assault
#French Woman
#french woman raped in varanasi
#Mirzapur
#Parliamentary constituency
#pm modi
#rape
#Rape with Forigener
#UP Crime
#Uttar Pradesh
#varanasi
#varanasi me france ki mahila se rape
#Video
#women of France
#पीएम मोदी
#फ़्रांस की महिला
#बलात्कार
#मारपीट
#रेप
#वाराणसी
#वीडियो
#संसदीय क्षेत्र
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.