एसटीएफ ने पिछले दिनों से लगातार यूपी के पेट्रोल पंपों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक चिप के जरिये तेल चोरी का बड़े पैमाने पर भांडाफोड़ कर दर्जनों पंपों को सील कर दिया। इसके बाद से एसटीएफ की नजर चिप मुहैया कराने वालों पर गड़ गयी थी।
- चिप बनाए जाने से लेकर उसे पेट्रोल पंप तक पहुंचाने वालों की छानबीन तेज कर दी गई थी।
- एसटीएफ को सोमवार को बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लग गई जब उसने पंपों में चिप सप्लाई करने वाले मास्टरमाइंड अजय चौरसिया को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।
- अजय चौरसिया बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों में चिप सप्लाई करता था।
इतना सामान भी हुआ बरामद
- एसटीएफ के मुताबिक, लगातार छापेमारी के बाद इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर घटतौली करने वाले घोटाले के बाद पूरे प्रदेश में लगातार चिपों को सप्लाई करने की धरपकड़ तेज कर कार्रवाई चल रही थी।
- पुलिस को उस सरगना की तलाश थी जिसने इतने बड़ी पैमाने पर चिप सप्लाई की।
- सोमवार को आखिरकार अजय चौरसिया एसटीएफ के हत्थे चढ़ ही गया।
- अजय चौरसिया के पास से 4 चिप सहित पेट्रोल डिस्पेंसर, पल्सर और कार्ड बरामद हुए।
- एसटीएफ को ऐसी आशंका थी कि यह गिरोह मदरबोर्ड में पहले से ही चिप लगाकर लाता था जिसे पंप पर मशीन के मदरबोर्ड से रिप्लेस कर दिया जाता था।
- एसटीएफ की मानें तो इसका नाम मुजफरनगर में पकड़े जौहर अब्बास से पूछताछ पर भी आया था।
- हालांकि अब पकड़े गए आरोपी के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें