एक कहावत है कि ‘एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी’ यह कहावत इन पेट्रोलपंप मालिकों पर एकदम सटीक बैठती है। इन चोर पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ जब सूचना के आधार पर यूपी एसटीएफ ने छापेमारी की तो इनका गोरखधंधा बंद हो गया। इसी के विरोध में इन पेट्रोलपंप मालिकों ने एकजुट होकर पूरे शहर में हड़ताल कर दी। तेल ना मिलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इधर परचून की दुकान में भी गोरखधंधा
- तेल चोरी का यह काला कारोबार सिर्फ पेट्रोलपंप पर चिप लगाकर ही चोरी करने तक सीमित नहीं है।
- बल्कि तेल चोरों का यह मकड़जाल दुकानों में भी फैला हुआ है।
- राजधानी के कई इलाकों में परचून की दुकानों और सड़क किनारे लगी दुकानों पर पेट्रोल बिकता देखा जा सकता है।
- काकोरी थाना क्षेत्र के दशहरी चौराहे पर बड़े पैमाने पर चोरी से पेट्रोल बेचने का कारोबार जारी है।
- यहां चंद्रभान नामक व्यक्ति द्वारा परचून की दुकान में सैकड़ों लीटर तेल छोटी-छोटी बोतलों में भरकर महंगे दामों पर बेंचा जा रहा है।
- आसपास के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की लेकिन सूत्रों की माने तो मौजूदा सरकार में चंद्रभान की पहुंच और रुतबे के चलते अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
- वहीं दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा पेट्रोल पंप पर चल रही घटतौली के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।
- लेकिन प्रशासन व विभाग की पहुंच शायद इन अवैध कारोबार से बहुत दूर है।
- काकोरी क्षेत में यह कारोबार कई इलाकों में पनप रहा है इसका ताजा उदाहरण दशहरी चौराहा कस्बा काकोरी मुबारकपुर जेहटा में देखने को मिल सकता है।
- अब देखना यह है कि प्रशासन को अवैध पेट्रोल कारोबारियों पर नजर पाडती है या नहीं वहीं विश्वसनीय सूत्रों की माने तो काकोरी पुलिस इस पेट्रोल के अवैध कारोबार की जानकारी होने के बाद भी कभी कार्रवाई नहीं करती है।
- फिलहाल पेट्रोलपंप मालिकों की हड़ताल से पूरे शहर में लोग तेल लेने के इधर-उधर भटक रहे हैं।
#लखनऊ : तेल चोरी करने के आरोप में डालीगंज क्रासिंग के पास स्थित पेट्रोल पम्प किया गया सील। @dpradhanbjp pic.twitter.com/DxfL2nOYSq
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 29, 2017