[nextpage title=”video” ]
राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महिला अध्यापकों की लापरवाही के चलते दबंग छात्रों ने 11 लड़कियों को बेल्टों से बेरहमी से पीट दिया।
- यह तांडव करीब आधे घंटे तक चलता रहा लेकिन इसकी भनक टीचरों को नहीं लगी।
- मासूम बच्चियां चीखती रहीं लेकिन उनकी आवाज किसी तक नहीं पहुंची।
- आखिर जान बचाकर लड़कियां अपने घर भागीं इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर बवाल करने लगे।
- यह तांडव घण्टों चलता रहा पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर हालात को काबू में किया।
अगले पेज पर देखिये पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
यह है पूरा घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के मवई खंतारी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय है।
- बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब बारह बजे बच्चों को मिड-डे-मील का भोजन दिया जा रहा था।
- इस दौरान कक्षा 7 में पढ़ने वाले मवई खंतारी निवासी कौशलेंद्र और आनंद का साथ में पढ़ने वाली लड़कियों से खाने को लेकर विवाद हो गया।
- इस दौरान दोनों ओर से कहासुनी होने लगी।
- बात बढ़ने पर दोनों दबंग छात्रों ने बेल्ट निकाली और 11 लड़कियों को बेरहमी से पीट दिया।
- दबंग छात्राओं की पिटाई से सभी लड़कियों के शरीर पर काले निशान पड़ गए।
- पिटाई से घायल घायल हुई छात्राओं में निशा, किरन, मनीषा, शांति, रोशनी, रागिनी, पूजा, सरिता, रीता, रेशमी और सावित्री हैं। सभी लड़कियां संसारपुर गांव की रहने वाली हैं।
बेटियां चिल्लाती रहीं, लापरवाह लड़ाते रहे गप्पे
- छात्रों की पिटाई के दौरान बेटियां चिल्लाती रहीं लेकिन स्कूल की प्रधानाचार्य कांति राय, सहायक अध्यापिका निरुपमा और रेनू कक्ष में बैठकर गप्पे लड़ाती रहीं।छात्राओं की चीख उनतक नहीं पहुंची।
- किसी तरह जान बचाकर घर भागी बच्चियों ने परिजनों को जब घटना बताई तो उनका खून खौल गया।
- परिजनों के साथ सैकड़ों गांव वाले भी स्कूल पहुंचे और अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
- इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने पर जमकर हंगामा काटा।
- पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
- लड़कियों के परिजनों ने एसडीएम बक्शी का तालाब को लापरवाह प्रिंसिपल और अध्यापकों को हटाने की मांग को लेकर प्रार्थनापत्र दिया है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#11 ladkiyan ghayal
#beaten
#belts
#bkt me chhatraon ko peeta
#bkt me hangama
#bkt me thane par hangama
#Bkt police station
#clash in bkt lucknow
#education department
#Girls
#ladkiyon se marpeet
#Mavai Khantari East Secondary School
#Photos
#ruckus
#students
#videos
#छात्र
#पीटा
#फोटो
#बीकेटी थाना
#बेल्ट
#मवई खंतारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय
#लड़कियां
#वीडियो
#शिक्षा विभाग
#स्टूडेंट
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.