राजधानी में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसएसपी मंजिल सैनी अपराध नियंत्रण में फेल नजर आ रही हैं।
- ताजा मामला राजधानी के ठाकुरगंज इलाके के रस्तोगी नगर का है।
- यहां शेयर मार्केट में कर्मचारी सुशील पांडेय के कक्षा 4 के 9 वर्षीय बेटे चित्रांश का दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर सनसनी मचा दी।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चा चीख रहा था तो लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन बदमाश असलहा लहराते हुए बच्चे को लेकर फरार हो गए।
- दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- अपहरण की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी आसपास के सीसीटीवी और हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गए।
- पुलिस ने सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम को भी बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगाया।
- लेकिन पुलिस ने जब पूरे शहर में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की तो बदमाश बच्चे को छोड़कर फरार हो गए।
- हालांकि अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है इसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के सक्रियता से छात्र बरामद
- मासूम के अपहरण से इलाके में सनसनी फैल गई।
- मासूम के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
- सभी उसके सकुशल मिलने की दुआ करने लगे।
- आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने बच्चे को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए।
- पुलिस ने लखनऊ के कई इलाकों में नाकाबंदी करके चेकिंग शुरु कर दी।
- पकड़े जाने के डर से मारे बदमाश बच्चे को छोड़कर फरार हो गए।
- पुलिस ने बच्चे को तो सकुशल बरामद कर लिया लेकिन बदमाश कहां गए इसका अभी पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।
- एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। घटना से बच्चा काफी डर गया है।
- उन्होंने बताया कि मासूम से पूछताछ कर कागजी कार्रवाई के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा।