उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में अभी चुनाव के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगे को कुछ ही समय बीता था कि संभल में अवैध बूचड़खाना बंद कराने गई प्रशासनिक टीम पर पथराव कर दिया।
- इस हमले में दर्जनों अधिकारी और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।
- प्रशासन ने सम्भल में स्थित को काबू करने के लिए सभी दुकानें भी बंद करवा दी हैं। यहां कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं।
- संभल में बाजार बन्द, भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल है।
- नेजा मेले से भीड़ गायब,चरों तरफ पुलिस की भीड़, एसपी दीपसराय भी मौके पर मौजूद हैं।
- संभल आ रही असमोली पर भी पथराव हुआ इस दौरान लोगों ने घेरकर पीटा और गाड़ी भी तोड़ दी।
- एसओ असमोली और कई पुलिस कर्मी भी घायल, बचाव में पुलिस ने भी पथराव किया।
- एसपी बालेंद्र भूषण और पूर्व सांसद डॉ, शफ़ीकउर्रहमान बर्क के बीच बातचीत चल रही है।
- अराजक तत्वों ने एसडीएम की सुरक्षा में चल रहे होमगार्ड को भी घायल कर दिया है।
- बताया जा रहा है कि यह बवाल उस वक्त हुआ जब अवैध बूचड़खाने बंद कराने की प्रशासन कार्रवाई कर रहा था।