पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन ए. सतीश गणेश ने मंगलवार को वजीरगंज स्थित पुलिस मुख्यालय का औचक निरिक्षण किया तो हड़कंप मच गया।
- बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की की मन्शा के अनुरूप पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन के 11 जिलों हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, अम्बेडकरनगर, अमेठी, फैजाबाद और सुल्तानपुर में कानून-व्यवस्था बेहतर करने के लिए अभियान चला रहे हैं।
- इसी के चलते उन्होंने पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण किया।
- आईजी के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई।
एसएसपी मंजिल सैनी को लगाई फटकार
- निरिक्षण के दौरान आईजी ने अलग-अलग विभागों में जाकर कई सारी फाइलें चेक कीं।
- इस दौरान पुलिस कार्यालय के बाबू कांपते नजर आये।
- जो फाइलें धूल फांक रहीं थीं उन्हें देख आईजी भड़क गए उन्होंने एसएसपी मंजिल सैनी को फटकार लगा दी।
- आईजी ने पुलिस कार्यालय में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया है।
- करीब आधे घंटे के निरिक्षण के दौरान आईजी को कार्यालय में काफी खामियां मिलीं।
- जब तक आईजी वहां मौजूद रहे तब तक पुलिस कर्मियों को पसीना छूटता रहा।
- आईजी के जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
- बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शपथ ली इसके बाद यूपी पुलिस के काम करने का अंदाज ही बदल गया।
- जो पुलिस काम पर ध्यान ना देकर वसूली में लगी रहती थी वह इस समय सिर्फ काम और ड्यूटी पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
चार पुलिसकर्मी सस्पेंड 7 का रोका गया वेतन
- निरिक्षण के दौरान अपने विभाग में खामियां पाये जाने के चलते आईजी ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए 7 का वेतन रोका है।
- पुलिस ऑफिस में एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी, एसपी रूरल, एसपी प्रोटोकॉल, सीओ बीकेटी सहित कई अधिकारियो के ऑफिस है।
- डालीगंज में स्थित पुलिस ऑफिस में जब आईजी तो समय पर न पहुंचने वाले लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की है।
- आईजी की कार्रवाई में एएसआई नेहा पांडेय लेट पहुंचने पर ससपेंड की गई हैं।
- बिना वर्दी ऑफिस परिसर में टहलने पर कांस्टेबल जय प्रकाश वर्मा, विजय कुमार रजक, संजीव कुमार, कांस्टेबल अभय सिंह भी निलंबित कर दिए गए।
- साथ ही देरी से आने पर 7 पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन भी रोका गया।
- यूपी के सीएम से लेकर मंत्री और अधिकारी जिस तरह से अब एक्शन में आ चुके हैं तो जरूर प्रदेश में बदलाव देखने को मिल सकता है।