[nextpage title=”video” ]
भारतीय रेल जिसमें चलने के लिए टिकट लेना अनिवार्य है और टिकट नहीं लेने पर पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ जेल का भी प्राविधान है। लेकिन रेल राज्य मंत्री के जिले में टीटीई यात्रियों से टिकट चेकिंग के नाम पर वसूली करते हैं, वसूली ना मिलने पर पिटाई कर डालते हैं।
अगले पेज पर वीडियो के साथ देखिये खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
पीड़ित महिला है शिक्षामित्र
https://youtu.be/masgC4QRLKQ
- आज इसका नजारा भी देखने को मिला जब औड़िहार रेलवे स्टेशन पर एक दम्पत्ति से टिकट नहीं होने पर दो हजार रूपये की गई। पैसे ना देने पर उनकी पिटाई कर दी गई।
- टीटीई की इस गुंडई का शिकार हुई गर्भवती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे जीपुर के सैदपुर स्वास्थ्य़ केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
- जानकारी के मुताबिक, थाना शादियाबाद के कस्बा दयालपुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के तौर पर तैनात रिंकी कुशवाहा के गांव के पास हुरमुजपुर हाल्ट है जहां पर पैसेंजर गाड़ियां रूकती हैं।
- बुधवार को वह अपने पति के साथ वाराणसी जाने के लिये हाल्ट पर पहुंची तो वहां पर टिकट विन्डो बंद था और तभी ट्रेन आ गयी।
- दम्पत्ति ट्रेन में चढ़ गये और अगले स्टेशन पर टिकट लेने के लिये औड़िहार जंक्शन पर उतरे।
- तभी उनका सामना टीटीई नारायण मीणा से हो गया जो कि स्टेशन पर टिकट चेक कर रहे थे उन्होंने नियमानुसार इनसे भी टिकट मांगा।
- दम्पत्ति से बताया कि हाल्ट पर टिकट नहीं मिला इसलिये हम यहां टिकट लेने के लिये आये हैं पर टीटीई ने उनकी एक न सुनी और उनसे दो हजार रूपये की मांग की।
- अवैध रूप से पैसै न देने पर उसने पहले तो पति की पिटाई की और जब महिला ने अपने पति का बचाव करना चाहा तो उसे भी पीटा।
- इस पिटाई में टीटीई का पैर महिला के पेट में लगा जो गर्भवती थी।
- इसके बाद उसकी हालत खराब हो गयी। मामला बिगड़ता देख टीटीई वहां से भाग गया।
- गर्भवती महिला को सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
- मामले की तहरीर मिलने पर जीआरपी थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने की बात स्वीकार की है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Audihar railway station
#beating
#garbhvati mahila ko peeta
#gazipur me mahila ki pitai
#Ghazipur
#GRP
#Indian Railways
#lady
#lady teacher beaten by tte in train
#Minister of State for Railways
#Pregnant
#train
#train me mahila ki pitai
#TTE
#tte ne mahila ko peeta
#Video viral
#औड़िहार रेलवे स्टेशन
#गर्भवती
#गाजीपुर
#जीआरपी
#टीटीई
#ट्रेन
#पिटाई
#भारतीय रेलवे
#महिला
#रेल राज्य मंत्री
#वीडियो वॉयरल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.