[nextpage title=”video” ]
न गुंडा राज, न भ्रष्टाचार के नारों के साथ उत्तर प्रदेश में आयी योगी सरकार को अभी चंद दिन भी नहीं बीते हैं कि गुंडा राज और भ्रष्टाचार को लगाम लगाने को जिम्मेदार पुलिस वाले ही भ्रष्टाचार में डूबे पुलिस राज की तस्वीर पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश पुलिस का एंटी रोमियों अभियान के तहत पुलिस ने चाचा भतीजी को पकड़कर पांच हजार रूपये रिश्वत लेकर छोड़ा। पीड़ित द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वॉयरल होने पर एसपी ने एक दरोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
अगले पेज पर देखिये वसूली का वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
जेल भेजने का डर दिखाकर ऐंठे रुपये
https://youtu.be/efczuqudcBs
- पुलिस चाहे तो दिन को रात और रात को दिन साबित कर दे।
- इसकी एक नजीर जिला रामपुर में देखने को मिली है।
- पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान के तहत चाचा-भतीजी को पकड़कर जेल भेजने का डर दिखाकर उनसे पांच हजार रूपये ऐंठ लिये।
- लेकिन पीड़ित ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर प्रदेश भर में उत्तर प्रदेश पुलिस का एंटी रोमियों अभियान युवाओं के लिए मुसीबत तो पुलिस के लिए वरदान बन चुका है।
छेड़छाड़ करने वालों की जगह सताया जा रहा आम आदमी
- सीएम आदित्यनाथ योगी और डीजीपी जावीद अहमद ने साफ निर्देश दिए हैं कि जो लोग सड़कों पर लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं उनको पकड़कर कार्रवाई की जाये।
- आम जन को कतई परेशान ना किया जाये फिर भी पुलिस छेड़खानी करने वालों से ही नहीं बल्कि आपस में रिस्तेदारों से भी एंटी रोमियों अभियान के तहत वसूली अभियान छेडे़ हुई है।
- एंटी रोमियो अभियान की आड़ में अब एंटी रोमियो स्कावाड ही नहीं थाने चौकी पर या पेट्रोलिंग या डॉयल 100 पर हर जगह तैनात पुलिसवालों की निगाहें किसी शिकारी की तरह युवा जोड़ों को तलाशती रहती हैं।
- जैसे ही कोई युवक-युवती अकेले घूमते मिल जाते हैं पुलिस उन्हें धर दबोचती है और फिर पूछताछ के नाम पर न केवल उन्हें थाने ले जाया जाता है बल्कि उनका जमकर उत्पीड़न किया जाता है।
- यहां तक कि छोड़ने के लिए जमकर पैसा भी वसूला जा रहा है।
यह है पूरा मामला
- ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया रामपुर जिले की एकता चौकी पर यहां दवा लेने अपने गांव से रामपुर शहर जा रहे युवक और युवती पर एकता चौकी इंचार्ज की निगाह पड़ गयी।
- बस फिर क्या था उन्हें धर दबोचा और ले आये पुलिस चौकी।
- मिन्नतें करने और गिड़गिड़ाने के बाद भी वह नहीं माने तो युवक ने अपने रिश्तेदारों को बुलवा लिया।
- उनके बताने पर भी की यह आपस में रिश्तेदार हैं दरोगा जी नहीं माने जब तक की 5000 रुपये घूस वसूल कर ली।
- दरोगा जी की धमकी से डरे परिवार वालों ने युगल को छुड़ाने के लिए पुलिस को पैसा तो दे दिया और अपने बच्चों को छुड़ा भी लिया।
- लेकिन साथ ही पुलिस को पैसा देते हुए वीडियो अपने मोबाइल बना ली जो वायरल हुई और पुलिस अधिकारियों तक भी जा पहुंची।
पुलिस के डर से दिल्ली चला गया युवक
- पुलिस के चंगुल से छूटे युवक से जब संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला की वह तो उत्तर प्रदेश ही छोड़ काम से दिल्ली चला गया।
- जबकि युवती और परिवार वाले भी इतने खौफजदा है कि कुछ भी कहने को तैयार नहीं।
- इस संबंध में सीओ सिटी रामपुर डीके शुक्ल ने बताया कि वीडियो में साफ तौर पर पैसा लेते हुए दिखाई पड़ रहे दरोगा संजीव गिरी और कांस्टेबल विमल को निलंबित कर मामले की जांच शरू कर दी गयी है।
[/nextpage]