उत्तर प्रदेश मैनपुरी जिले में एक प्रेमी प्रेमिका की हत्या की सनसनीखेज वारदात के महज 24 घंटे के अंदर ही थाने के अंदर एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया। महिला की पुलिस चौकी के बाहर ही दबंग ने गोली मार दी। महिला अपनी जान बचाने के लिए चौकी के अन्दर भागी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं मिली।
- गोली लगने से घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस की लापरवाही देखने को मिली की दबंग चौकी में भी घुसकर महिला को पीटता रहा और उसे गोली तक मार दी।
- लेकिन पुलिस चौकी से नदारद रही और घटना के करीब 40 मिनट बाद मौके पर पहुंची।
पुलिस के सामने ही मार दी गोली
https://youtu.be/CxHveBVehiY
- स्थानीय लोगों की मानें तो इस सनसनीखेज घटना के 40 मिनट बाद पुलिस हरकरत में आई।
- लोगों ने बताया कि आगरा गेट पुलिस चौकी के ठीक सामने खाली जमीन पड़ी है।
- इसे लेकर यहीं रहने वाली अनीशा बेगम (45) पत्नी अयूब खां और वसीम उर्फ कुन्नू निवासी लाल इमली फाटक के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है।
- सोमवार रात आठ बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
- महिला चौकी की ओर भागी, लेकिन पुलिस चौकी के ठीक सामने वसीम ने उसे पकड़ लिया।
- पहले जमकर पीटा, फिर लाइसेंसी रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग की।
- इस दौरान दो गोलियां लगने से अनीशा की मौके पर ही मौत हो गई।
- इस मामले में एसपी सुनील सक्सेना ने बताया कि चौकी खाली रहने के मामले की जांच कराई जा रही है।
- जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।
- इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस तमाशबीन बनी रही, लोगों की जुबान पर सवाल है कि आखिर पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की?
- हालांकि पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाजपा का वादा साबित हो रहा खोखला
- भले ही उत्तर प्रदेश में भाजपा ‘ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार’ का नारा देकर पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली हो लेकिन सरकार बनने के एक माह के भीतर ही भाजपा के कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की हवा निकल गई।
- पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधियों का बोलवाला है खूंखार अपराधी प्रदेशभर में चारों तरफ से ह्त्या, लूट, डकैती, बलात्कार और चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं।
- यहां तक कि भाजपा की योगी सरकार में वर्दीधारी भी सुरक्षित नहीं हैं और अपराधी उन्हें मौत की नींद सुला रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मैनपुरी में डबल मर्डर: बंद कमरे में मृत मिले प्रेमी-प्रेमिका!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Agra Gate
#body
#city Kothwali
#double murder in mainpuri
#double murder in mainpuri up
#Inside the police station
#killing of women
#Lovers Couple
#Mainpuri
#mainpuri me double murder
#mainpuri me premi jode ki hatya
#mainpuri police
#murder
#murder in police station mainpuri
#Police Chowki
#police chowki ke andar mahila ki hatya
#Room
#thane ke andar mahila ki hatya
#UP Police
#Video
#woman murder in police station mainpuri
#आगरा गेट
#कमरा
#थाने के अंदर महिला की हत्या
#पुलिस चौकी
#प्रेमी युगल
#मैनपुरी
#मैनपुरी पुलिस
#यूपी पुलिस
#वीडियो
#शव
#शहर कोतवाली
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.