[nextpage title=”Video constable beats youth ” ]
उत्तर प्रदेश पुलिस को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डीजीपी जावीद अहमद सुधरने की चाहे लाख कोशिश कर लें लेकिन वर्दी के नशे में चूर पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पैसों के लिए जहां लोग परेशानी झेल कर बैंक और एटीएम के बाहर लाईन में लगे हैं। वहीं पुलिसवाले इन लोगों को पीटकर शर्मसार कर रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के गोसाईगंज इलाके का है जहां एक सिपाही ने युवक को थप्पड़ों से पीटा। इस दौरान सिपाही की लापरवाही भी देखने को मिली उसने अपनी सरकारी बंदूक अंजान युवक को थमा दी। इतना ही नहीं दबंगई पर उतरे सिपाही ने वीडियो बना रहे युवक को भी धमकाया। यूपी पुलिस का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई जिलों में पुलिस लोगों को पीट चुकी है।
यह है पूरा मामला
- बुधवार सुबह गोसाईगंज क्षेत्र के एक बैंक में युवक लाइन में लगा हुआ था।
- लाइन में लगने के दौरान युवक और लाइन में लगे बाकी लोगों में कुछ बात हो गई।
- इतने में वहां मौजूद सिपाही रामू ठाकुर आ गया और युवक को खींचकर अलग ले आया और सरेराह उस पर थप्पड़ों की झड़ी लगा दी।
- सिपाही रामू ने युवक को पहले तो बेरहमी से थप्पड़ों से सरेबाजार पीट दिया और फिर उसका कॉलर पकड़कर उसे रोड पर गिरा दिया।
- इस बीच सिपाही रामू ने लापरवाही का परिचय देते हुए अपनी सरकारी बंदूक अंजान शख्स के हाथ में सौंप दी।
- इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे एक युवक को भी सिपाही ने धमकाते हुए भगा दिया।
- इस घटना पर प्रभारी गोसाईगंज का कहना है कि युवक बुजुर्गों की लाइन में जबरन घुस रहा था जिस पर सिपाही रामू ने मना किया तो वह सिपाही से भी भिड़ गया। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।
अगले पेज पर देखिये पुलिस की गुंडई का वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”Video constable beats youth ” ]
https://www.youtube.com/watch?v=QKsTYrhjy7Q&feature=youtu.be
[/nextpage]