[nextpage title=”video” ]
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में खरखौदा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब यूपी पुलिस में तैनात एक हेडकांस्टेबल का शव पेड़ से लटकता मिला।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है इसमें उसने एसडीएम कार्यालय में तैनात अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
इसलिए उठाया खौफनाक कदम
https://youtu.be/iaNAvZ1G65g
- जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव से सटे अशोक विहार में मृतक एचसीपी (दरोगा) विजेंदर सिंह अपने परिवार के साथ रहता है।
- विजेंदर मुजफ्फरनगर के एसडीएम सदर कोर्ट में तैनात था।
- मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को रात आठ बजे वह अपने घर से निकला था।
- देर तक वापस ना आने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।
- गुरुवार को परिजनों को सूचना मिली कि काजीपुर के श्मशान घाट में एक पेड़ से लटककर बिजेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुसाइड नोट में यह हैं आरोप
- पुलिस की पड़ताल में मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है।
- सुसाइड नोट में मृतक ने आत्महत्या का कारण भी लिखा है।
- मृतक दरोगा ने लिखा है कि मुजफ्फर नगर एसडीएम रामवतार की कोर्ट से एक अपराधी की फाइल गायब हो गई।
- इसका इल्जाम उसके ऊपर लगाया जा रहा है।
- इसी दबाव के चलते वह बहुत परेशान है और आत्महत्या कर रहा है।
श्मशान घाट जाकर किया सुसाइड
- इस संबंध में एसपी देहात मेरठ श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले मृतक जिंदा ही श्मशान घाट पहुंच गया।
- यहां उसने एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- सुबह जब स्थानीय लोगों ने यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए।
- घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें