उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना इंचौली में पुलिस इस्पेक्टर की बर्बरता का घिनौना चेहरा सामने आया है. बता दें की मेरठ में एक घरेलू विवाद मामले में इस्पेक्टर इंचौली ने युवक को थाने में बंद कर के 3 घंटे तक पिटाई की. जिससे युवक की हालत बिगड़ने पर थानेदार ने घायल युवक को परिजनो के हवाले कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को लेकर परिवार वाले न्याय की गुहार लगाने एसपी देहात के आवास पहुंचे. जहाँ उन्होंने थानेदार के खिलाफ की कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो में देखिये पूरा मामला-

https://www.youtube.com/watch?v=a1BfdFhi9Ug

  • ‌दरअसल मामला मेरठ के थाना इंचौली का है.
  • जहां पर थानेदार की बर्बरता का घिनौना चेहरा सामने आया है.
  • थानेदार पर युवक को थाने में बंद कर 3 घन्टे तक पिटाई का आरोप है.
  • मेरठ के इंचौली निवासी चांद की मीट की दुकान है.
  • कुछ महीनों पहले चांद और उसका भाई का आपस मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
  • विवाद इतना बढ़ गया कि चांद औऱ उसके भाई में मारपीट हो गई.
  • जिस के चलते मामला इंचौली थाने पहुँच गया था.
  • इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की थी.
  • हालांकि ये मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है.
  • लेकिन इस बीच मंगलवार 16 मई की शाम थानेदार ने चांद को थाने बुलाया.
  • जहाँ उसने उसकी जमकर पिटाई की .
  • इस दौरान जब चाँद घर नही आया तो परिवार वाले थाने पहुँचे.
  • लेकिन उन्हें चांद से मिलने नही दिया गया.
  • इस बीच पुलिस की पिटाई से युवक की हालत बहुत बिगड़ गई.
  • तो पुलिस ने अपनी दबंगाई दिखाते हुए युवक को परिजनो के हवाले कर दिये और कहा कि इसका अस्पताल लेजा कर इलाज करा लो.
  • पुलिस ने किस बर्बरता के साथ युवक की पिटाई की है.
  • इसका अंदाजा युवक के मुंह से निकलता खून और शरीर पर पिटाई के निशान को देख कर लगाया जा सकता है.
  • लेकिन इस दौरान परिजन चांद को अस्पताल न ले जाकर सीधे एसपी देहात के आवास पहुँचे.
  • जहाँ उन्होंने थानेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.
  • हालांकि मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनो को आश्वाशन दिया कि थानेदार के खिलाफ कार्यवाही होगी.
  • फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसका इलाज चल रहा है.
  • इस युवक को इतनी बेरहमी से क्यों पीटा गया इस बात का पता अभी नही चल पाया है.
  • हालांकि की हमने जब इस मामले पर पुलिस के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो पुलिस अधिकारियों ने मामला पुलिस से जुड़ा होने के चलते चुप्पी साध ली.
  • अब देखना यह होगा कि इस युवक को पुलिस इंसाफ दिलाती है या फिर मामला विभाग से जुड़ा होने पर इसको कोई और रूप दिया जाता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें