उत्तर प्रदेश की पुलिस जब अपने विभाग के लोगों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार कर रही है तो आम जनता का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली का है। यहां एक हेड कांस्टेबल ने कोतवाली प्रभारी और कई पुलिसकर्मियों पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है। (head constable)
व्हाट्सएप्प ग्रुप में ब्राम्हणों पर अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
- पिटाई से खून से लथपथ हुआ हेडकांस्टेबल जान बचाकर कोतवाली से बाहर भागा तो राहगीरों ने उसे बचाया।
- राहगीरों ने ही उसे अपने वाहन से बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
- इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस पीड़ित को देखने तक नहीं गए।
- वहीं जिम्मेदार पुलिस अधिकारी अब सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की बात कहकर कोतवाल को बचाने के लिए घायल हेडकांस्टेबल को ही दोषी साबित करने पर तुले हैं।
देवरिया में ट्रिपल मर्डर और फायरिंग से हड़कंप
हेड कांस्टेबल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
- जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से जालौर जिले का रहने वाला हेड कांस्टेबल महाराज सिंह एक महीने पहले ही कोतवाली में तैनात किए गए हैं।
- महाराज सिंह ने बताया कि पहले वह रोशनउद्दौला कोर्ट में मोहर्रिर था।
- थाना की लिखा-पढ़ी ठीक तरह से नहीं आती थी इसलिए काम सीख रहा था।
- आरोप है कैसरबाग इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर रोज सुबह शाम उसे काम ना आने का ताना देकर गाली गलोज करते थे। (head constable)
- शनिवार दोपहर महाराज सिंह विवेचनाओं का ब्यौरा तैयार कर रहा था।
- इस काम में देरी होने पर इंस्पेक्टर भड़क गए और उसे गाली गलौज की।
- बकौल महाराज सिंह शाम तक वह इस काम में लगा रहा।
- इस बीच इस एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के कार्यालय से मुंशी चंद्रभान ने फोनकर काम जल्दी खत्म करने को कहा।
धर्म नगरी में दिनदहाड़े बलात्कार पीड़िता का अपहरण
- उसने इस्पेक्टर से लेट लतीफी की शिकायत की।
- जिस पर वह गुस्सा हो गए और मारपीट शुरु कर दी।
- हेड कांस्टेबल का आरोप है कि इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय, मुंशी अरुण पाल, ड्यूटी मुंशी राजेश और कांस्टेबल संदीप आर्या ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और कपड़े फाड़ दिए।
- किसी तरह वह अपनी जान बचाकर बाहर आया तो हड़कंप मच गया।
- राहगीरों की मदद से ही उसे बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
- सीओ अमित कुमार राय का कहना है कि मामला फर्जी लग रहा है।
- हेड कांस्टेबल अक्सर सबसे झगड़ा किया करता है।
- एक सप्ताह पहले भी सिपाही से झगड़ा होने के बाद उसने खुद के कपड़े फाड़ दिए थे और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हो गया था। (head constable)
- फ़िलहाल सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामले की जांच की जायेगी।
हरदोई में दरिंदगी: युवती को घर से उठाकर किया गैंगरेप, थर्ड डिग्री देकर किया टॉर्चर
पीड़ित को जेल भेजने की दी धमकी
- पीड़ित ने बताया कि इंस्पेक्टर ने उसे अपनी ऊंची पहुंच की धौंस दी।
- इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय ने कहा कि एसएसपी दीपक कुमार से उनके सीधे संबंध हैं तुम कुछ नहीं कर पाओगे।
- इतना ही नहीं पीड़ित को धमकाते हुए इंस्पेक्टर ने कहा कि किसी अपराधी से कह देंगे तुम्हारे खिलाफ बोल देगा और तुम्हे फर्जी मामले फंसाकर जेल भेज देंगे।
- पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
https://youtu.be/nQXu8xf6vhk