यूपी के कानपुर जिले में एक यूपी पुलिस के सिपाही (policeman cought without ticket) को बस का टिकट ना लेना मंहगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि सिपाही बस में बैठ लिया लेकिन टिकट नहीं लिया। इस पर बस कंडेक्टर ने उसे टोका और नीचे उतार दिया।
सीमा सुरक्षा बल में गजेटेड अफसरों के 36% पद खाली
- इतने में सिपाही भड़क गया और बस कंडेक्टर के गाली गलौज करने लगा।
- यात्रियों ने जब गलियों का विरोध किया तो सिपाही यात्रियों को धमकाने लगा।
- फिर क्या था इसके बाद सिपाही को पकड़कर पब्लिक ने खूब पिटाई की।
- बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही कोतवाली भोगनीपुर में तैनात है।
- काफी देर तक चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सिपाही को साथ लेकर थाने ले गई इसके बाद मामला शांत हुआ।
- यह घटना कानपुर देहात जिले के (policeman cought without ticket) रूरा थाना क्षेत्र के तिगाई चौराहे की बताई जा रही है।
हापुड़: आनंद मिल्क प्लांट में छापा, 6 करोड़ का माल सीज
https://youtu.be/Xlw_2GI_Xw0