[nextpage title=”publicreactiononnoteban” ]
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 नवम्बर को 500 और 1000 के नोटों को देश भर में बंद कर दिया गया है। बड़े नोटों के बंद हो जाने से देश भर में व्यापार बिलकुल ठप हो गया है। सभी लोग अपना काम-धंधा छोड़कर सिर्फ बैंको और एटीएम के बाहर कतारों में नजर आ रहे है। किसी का लाखो का कारोबार इससे खराब हो रहा है तो किसी की बेटी की शादी है। कई लोग तो अपना पूरा दिन बैंको के सामने खड़े होकर काट रहे है मगर फिर भी उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है। नोट न मिल पाने से कई अब तक लगभग 25 लोगो की मौत भी हो चुकी है।
[/nextpage]
[nextpage title=”publicreactiononnoteban2″ ]
जनता से मिल रही है मिली-जुली प्रक्रिया :
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े नोटों को बंद कर दिए जाने के बाद से सभी लोग परेशान है।
- इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगो को हो रही समस्याओं का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
- इस वीडियो में छोटे बच्चे को लिए एक महिला अपनी समस्या बता रही है।
- वो कह रही है कि एक ही काउंटर है और इतने सारे लोग है, तो हम क्या करें।
- बूढ़े हो या बच्चे, दिवयांग सभी अपना हर काम छोड़कर सिर्फ बैंक की कतार में लगे है।
- पूरे भारत की गृहणियों को उन्होंने सड़क पर खड़ा कर दिया है।
- यह सब सिर्फ गरीबो को परेशान करने के लिए किया गया है।
- क्योंकि अभी तक तो कोई भी मंत्री या कोई बड़ा अधिकारी इन लाइनों में खड़ा नहीं दिखा है।
- कोई बीमार व्यक्ति पहले लाइन में लगे या अपना इलाज कराये।
- हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जो पीएम मोदी के इस कदम की सराहना कर रहे है।
- वे कह रहे है कि देश के लिए हम सभी को किसी भी बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए।
[/nextpage]