[nextpage title=”video” ]
गर्मी शुरू होते ही अब बिजली की डिमांड बढ़ेगी। हर दिन घंटों पॉवर कट की दिक्कत का सामना भी करना पड़ेगा।
- भले ही ग्रामीण इलाकों में भी लोग बिजली न मिलने से परेशान हों लेकिन पुलिस पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है।
- यह हम नहीं बल्कि तस्वीरें खुद बता रहीं हैं।
- आम आदमी बिजली की चोरी करे तो उसके ऊपर केस लेकिन जब पुलिस ही बिजली की चोरी करवा रही हो तो क्या इनपर कार्रवाई होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
अगले पेज पर वीडियो में देखिये ऐसे होती है बिजली चोरी:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
जूस पीकर करवा रहे बिजली चोरी
https://youtu.be/98J08ZoIdTU
- यह तस्वीरें महानगर कोतवाली के गोलमार्केट चौराहा स्थित पुलिस चौकी की है।
- यहां पुलिस बूथ के अंदर से चौकी के बगल में गन्ने के जूस के ठेले को बिजली सप्लाई की जा रही है।
- स्थानीय दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ठेले वाले को यह कटिया कनेक्शन चौकी इंचार्ज विनीत यादव की सह पर दिया गया है।
- पुलिस बूथ के पीछे से कटिया लगाई गई है। तारों का भी मकड़जाल ऐसा है कि किसी को अंदाजा लगाना मुश्किल है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस संबंध में महानगर क्षेत्र के एसडीओ एसबी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे डिवीजन ने जितनी पुलिस चौकियां हैं या फिर फुटपाथ पर दुकानें इनमें अस्थाई बिजली का कनेक्शन है।
- इन अस्थाई कनेक्शनों की लिस्ट भी अधिशाषी अभियंता सतीश सिंह को दी जा चुकी है।
- पुलिस चौकी से जूस के ठेलेवाले को कटिया लगवाने की जानकारी उन्हें नहीं है।
- ना ही गन्ने के जूस वाले ने अस्थाई कनेक्शन लिया है।
- अगर ऐसा है तो वह मौके पर जाकर जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।
- वहीं थाना प्रभारी महानगर ने बताया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
- इस मामले में छानबीन के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
[/nextpage]