यूपी के मथुरा जिले में व्यवस्थाओं को जांचने पहुंचे उप जिलाधिकारी को मंदिर के पुजारी ने (Priest slaps) तमाचा जड़ दिया। इस घटना से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुजारी को हिरासत में लिया तो अन्य सेवादारों ने मंदिर के कपाट बंद कर दिए।
वीडियो: टिकट मांगने पर हड़काने लगा सिपाही, हुई धुनाई
- काफी देर तक चले हंगामे की सूचना के बाद मौके पर जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
- डीएम ने काफी देर तक लोगों को समझाया इसके बाद मंदिर के कपाट खोले गए।
- तब जाकर भक्तों ने दर्शन करने शुरू किये।
बीआरडी केस: डॉ. राजीव मिश्रा और डॉ. पूर्णिमा शुक्ला गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
- जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को थाना बरसाना के प्रमुख मंदिर बरसाना राधा रानी मंदिर के सेवादारों और पुलिस प्रशाशन के बीच मारपीट हो गई।
- वजह ये थी कि एसडीएम मंदिर में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं जांचने के लिए गए थे।
सीमा सुरक्षा बल में गजेटेड अफसरों के 36% पद खाली
- बताया जा रहा है कि एसडीएम बातचीत कर जानकारी ले रहे थे तभी अव्यवस्थाओं से क्रोधित सेवादारों ने एसडीएम को घेर लिया और उनके थप्पड़ जड़ दिया।
- इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।
- आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गोस्वामी को हिरासत में लिया तो सेवादारों ने मंदिर के कपाट बंद कर दिए।
हापुड़: आनंद मिल्क प्लांट में छापा, 6 करोड़ का माल सीज
- बता दें कि राधा अष्ठमी के मौके पर लाखों भक्त बरसाना के लाड़ली जी मंदिर पहुंचे थे।
- मंदिर के दरवाजे बंद होने से अफरा-तफरी मच गई।
- भक्तों का सैलाब सड़कों पर उमड़ता देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
- हंगामे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और कप्तान मौके पर पहुंचे और सेवादारों को समझकर मंदिर के कपाट खुलवाए।
- इसके बाद भक्तों ने दर्शन करने शुरू किये।
दहशत: अपराधों के साये में बीते अमेठीवासियों के 36 घंटे
https://youtu.be/dGq5eSKjG_U
सपा नेता रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी में मिले 30 लाख रुपये के पुरानी नोट