उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस और ईएमओ मेडिकल की अवैध वसूली से नाराज निजी एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर चले गए हैं। चालकों ने पुलिस पर पैसे ना देने से 13 एम्बुलेंस को सीज करने का आरोप लगाया है। ड्राइवरों ने मांगे न पूरी होने पर देशव्यापी हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
यह हैं निजी एम्बुलेंस संचालकों की मांगे
- शोषित मुक्ति वाहिनी के महा सचिव अरविन्द चौधरी ने बताया कि जिले में सैकड़ों निजी एम्बुलेंस चालकों से पुलिस अवैध वसूली कर रही है।
- अये दिन पुलिस उनसे कई नियम बताकर वसूली करते हैं।
- ड्राइवरों का आरोप है कि पिछले दिनों 13 एम्बुलेंस पुलिस ने सीज कर दीं थीं।
- ड्राइवरों ने आपातकालीन चिकित्सा मेडिकल कॉलेज मेरठ के ईएमओ नितिन यादव पर आरोप लगाया है कि वह 5 हजार रुपये प्रति माह कमीशन मांगते हैं।
- आरोप है कि नितिन का राजनीतिक नेताओं से संबंध होने के चलते वह धन उगाही कर रहा है।
- आक्रोशित ड्राइवरों ने नितिन को बर्खास्त कर उसके कृत्यों के जांच कराने की भी मांग की है।
- ड्राइवरों ने ऐलान किया है कि अगर हमारी मांगे जल्द नहीं मानी जायेंगी तो देशव्यापी हड़ताल पर चले जायेंगे।
- संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर ड्राइवरों के साथ हो रहा उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
https://youtu.be/K8Hrq9imcoc