[nextpage title=”video” ]
उत्तर प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने में जुटा आबकारी विभाग शराब की दुकानों को बंद करवाने में जुटा है। वहीं इन शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए जनता भी सड़क पर उतर आयी है।

अगले पेज पर वीडियो के साथ देखिये पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

दारू पीकर लोग देते हैं गाली

https://youtu.be/gIO1kY-KIB4

  • सहारनपुर जिले के थाना बेहट के शाकुम्भरी रोड पर खुल रहे शराब के ठेकों के विरोध में महिलाओं व पुरुषों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
  • लोगों का यह विरोध पूरे प्रदेश में चल रहा है।
  • महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इन ठेकों और शराब की दुकानों पर दारू पीकर लोग वहां से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों पर तंज कसते हैं।
  • विरोध करने पर गलियां भी बकते हैं, महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की सराहना की है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का होगा पालन

  • आबकारी विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रदेश भर में हाईवे के किनारे स्थित दुकानों को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाने में जुटा है।
  • लेकिन इनमें से कई दुकानें ऐसी भी हैं जिनकी जगह बदलने के लिए दुकानदारों को जगह नहीं मिल पा रही है।
  • अगर बात बाराबंकी जिले की करें तो यहां करीब 100 दुकानें हाईवे के किनारे हैं।
  • जिला आबकारी अधिकारी विपिन सहाय यादव के अनुसार हाईवे के किनारे की दुकानें बंद करवाई जा रही हैं।
  • पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो रात में छापेमारी अभियान चलाया जायेगा।
  • इस अभियान के तहत दुकानों के बाहर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसा जायेगा।
  • देशी शराब की दुकानों, मॉडल शाप के अंदर कैंटीन का संचालन पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

कानपुर में भी दिखा विरोध

  • विरोध प्रदर्शन का यह असर कानपुर जिले में भी दिखा।
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईवे से शराब के ठेके हटाये जाने के बाद अब देसी शराब के ठेके हाइवे से 250 मीटर की दूरी पर बनाये जा रहे हैं।
  • अब ठेके बस्तियों के बीच बन रहे हैं जिसका महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया है।
  • शहर में अब विरोध के सुर तेज हो गए हैं, महिलाओं ने शराब की बोतलें व बैनर फाड़ कर बाहर फेंक दिए।
  • प्रदेश में शराब बंदी की भी मांग की जा रही है।
  • प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि यहां पर आसपास में स्कूल कॉलेज है।
  • यदि ठेका खुल गया तो बहू बेटियों का निकलना मुश्किल हो जायेगा।
  • विरोध करने पर नशे में लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जायेंगे।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें