यूपी के मुरादाबाद जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। जब हाबड़ा से चलकर देहरादून एक्सप्रेस को मुरादाबाद से पहले पड़ने वाले दलपतपुर स्टेशन के पास रोक लिया गया। क्योंकि पेट्रोलिंग टीम ने टूटी पटरी देखकर तुरतं ही स्टेशन मास्टर और रेल कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिस पर ट्रेन को दलपतपुर से पहले ही रोक दिया गया। मौके पर पहुंचकर इंजीनियरिंग टीम ने करीब तीन घंटों की मरम्मत के बाद ट्रैक दुरुस्त किया। उसके बाद कासन के जरिये ट्रेन को गुजारा गया। इस दौरान करीब चार घंटा से अधिक समय तक खड़ी रही। वहीं इस कारण अप लाइन की दर्जन भर ट्रेनें प्रभावित हो गयीं।
पटरी ठंड में चटकने से टूटी- डीआरएम एके सिंघल
- जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह हावड़ा से चलकर ट्रेन संख्या 13009 देहरादून जा रही थी।
- लेकिन रामपुर से निकलने के बाद ही पेट्रोलिंग टीम ने सूचना दी कि दलपतपुर के पास रेल ट्रैक करीब एक फुट तक टूट गया है।
- इससे स्थानीय रेल महकमे में हडकंप मच गया।
- आनन-फानन में ट्रेन को दलपतपुर स्टेशन से पहले ट्रेन को रोका गया।
- उसके पीछे चल रही ट्रेनों को भी पीछे के स्टेशन पर रोका गया।
- इस दौरान यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
- गनीमत ये रही की ट्रेन लेट थे अगर तड़के अँधेरे में इस टूटी पटरी से ट्रेन गुजरती तो हादसा निश्चित था।
- बता दें कि मंडल में टूटी पटरियों के चलते कई बार ट्रेन संचालन प्रभावित हो चुका है।
- अप्रैल महीने में रामपुर से पहले राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ कोच पूरी तरह से पटरी से उतर गये थे,जिसमें कई यात्री घायल हुए थे।
- उस मामले की अभी भी जांच चल रही है।
- तब भी स्थानीय रेल अधिकारीयों की लापरवाही उजागर हुई थी और आज एक बार फिर पटरी टूटने से सवाल उठ रहे हैं।
- डीआरएम एके सिंघल के मुताबिक पटरी ठंड में चटकने से टूटी है।
- कोई हादसा नहीं हुआ पेट्रोलिंग टीम की सूचना पर पहुंची टीम ने ट्रैक सही कर दिया है।
- फ़िलहाल पटरी टूटने की जांच की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें