उत्तर प्रदेश में योगी राज कायम होते ही लोग मुख्यमंत्री को फॉलो करने की होड़ में जुड़ गए हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब मेरठ के एक स्कूल में एक अजीबो गरीब तुगलकी फरमान सुना दिया गया. जिसके अंतर्गत स्कूल के सभी बच्चों को सीएम योगी आदित्यनाथ जितने बाल कटवाकर आना होगा. यही नही ऐसा न करने पर बच्चों को मारा पीटा जा रहा है.
योगी जैसा बाल न कटाने पर बच्चों को पीटा जा रहा-
https://www.youtube.com/watch?v=yWFJ_i854LI&feature=youtu.be
- मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के ऋषभ अकेडमी स्कूल का है.
- जहां स्कूल के सेक्रेटरी रंजीत जैन ने स्कूल के बच्चों के लिए तुगलकी फरमान सुना दिया है.
- जिसके तहत सभी बच्चों को सीएम योगी की तरह बाल कटा कर आना है.
- यही नही जो बच्चा इस फरमान का पालन नहीं कर रहा उसे स्कूल में पीटा भी जा रहा है.
- साथ ही ऐसे बच्चों को स्कूल से बाहर भी निकाल दिया गया.
- ऐसे में मेरठ के ऋषभ एकेडमी के बाहर आज सुबह छात्रों और परिजनों ने हंगामा किया.
- हंगामे की सूचना मिलते स्कूल के सचिव रंजीत जैन भी मौके पर पहुंच गए.
- जहां पर रंजीत जैन ने परिजनों से दुर्व्यवहार भी किया.
- जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आक्रोशित लोगों ने बताया कि स्कूल में सचिव मनमानी पर उतारू है .
- बच्चों से अनर्गल बातें सचिव खुलेआम करते हैं.
- साथ ही ये फरमान ना मानने वाले बच्चों को स्कूल में पीटा जाता है.
- इस पर जब रंजीत जैन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया से भी बेरुखी से बात की.
- रंजीत जैन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि बाल मिलिट्री कट करवाने के आदेश किए गए हैं.
- साथ ही ऐसे बच्चों को टारगेट किया जा रहा है जो स्कूल में अंडा मीट लेकर आते हैं.
- हालांकि इस मामले में अब अभिभावक भी कानूनी तरीके से लड़ाई लड़ने का मन बना रहे हैं.
बच्चों ने बताई आप बीती-
- इसी स्कूल के एक बच्चे अभय यादव ने बताया की तो उन्हें इस मामले में न सिर्फ मारा पीटा जा रहा है बल्कि भद्दी-भद्दी गालियाँ तक दी जा रही हैं.
- इसी स्कूल के एक बच्चे आदित्य रॉय ने बताया स्कूल में बाल छोटा करने के लिय बाहर निकल रहे हैं.
- साथ ही स्कूल के ग्राउंड में खड़ा कर के मारा जा रहा है.
- स्थानीय लोगों की माने तो ये सिर्फ स्कूल की गुंडागर्दी है.
- जिससे भविष्य में बड़ा बवाल खड़ा हो सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें