[nextpage title=”Rj rohan and Anupama Raag ” ]
लखनऊ महोत्सव में पहुंचे रेड एफएम के आरजे रोहन ने जब अपने हाथ में माइक थमी तो इधर उधर भटक रही भीड़ सांस्कृतिक मंच की तरफ भागने लगी। रोहन ने जब लोगों को पंडाल में इकट्ठा कर लिया तब तक गायिका अनुपमा राग जैसे ही मंच पर पहुंची तो बेताब भीड़ ने सीटी और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
शालू के ठुमके… ने नाचने को किया मजबूर
- महोत्सव के मंच पर सुरों की महफिल सजाते हुए अनुपमा ने अपनी एलबम का सुपरहिट गाना लाल दुपट्टा कुर्ता चिकन का गाया।
- फिर अनुपमा ने शालू के ठुमके की दुनिया दीवानी गाना गा कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
- इसके बाद उन्होंने तैनू समझावा फिर पुराने दौर के गानों को सुनकर महफिल में तराने छोड़े।
- बता दें 25 नवंबर से शुरू हुआ महोत्सव 5 दिसंबर को समाप्त होना था लेकिन प्रशासन ने इसे रविवार तक के लिए बढ़ा दिया है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”Rj rohan and Anupama Raag ” ]
https://www.youtube.com/watch?v=ayVL3eia5Lw&feature=youtu.be
[/nextpage]