बेखौफ बदमाशों के भीतर पुलिस का खौफ नहीं रहा। राजधानी में बदमाशों का दुस्साहस किस हद तक बढ़ चुका है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोमतीनगर (gomtinagar lucknow) इलाके में पिछली 8 मई 2017 को रियल स्टेट कारोबारी के घर पड़ी डकैती के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी कि सोमवार देर रात फिर असलहों से लैस आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने विरामखंड पांच में एक घर में धावा बोल दिया।
- बदमाशों ने (gomtinagar lucknow) घर में मौजूद परिवारवालों को बंधक बनाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की।
- इसके बाद करीब आधे घंटे तक घर में जमकर लाखों रुपये की लूटपाट की और फरार हो गए।
- बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो महकमें में हड़कंप मच गया।
- सूचना पाकर मौके पर आईजी रेंज, एसएसपी, एएसपी उत्तरी, सीओ सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
- एसएसपी ने (gomtinagar lucknow) बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।
- एसएसपी का दावा है कि जल्द ही डकैत पकड़ लिए जायेंगे।
ये भी पढ़ें- गोमतीनगर में रियल स्टेट कारोबारी के घर बंधक बनाकर लाखों की डकैती!
सात बदमाशों ने बोला धावा
- जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर के विरामखंड-5/11 में एसएमए रिज़वी अपने परिवार के साथ रहते हैं।
- पीड़ित के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब 3:00 बजे 7 हथियारबंद बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया।
- बदमाशों के हाथ में लोहे के रॉड, चाकू और तमंचे थे।
- सभी बदमाश नकब लगाए हुए थे।
- पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने घर में दाखिल होते ही उसे पीटना शुरू कर दिया।
- एक ने आवाज निकालने पर उसके तमंचा सटा दिया।
- तभी अन्य बदमाश उसकी पत्नी जेवा रिजवी के पास पहुंचे।
- उन्हें बदमाशों ने कमरे में बंधक बनाकर डाल दिया और तिजोरी की चाभी मांगी।
- विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
- इस दौरान बदमाशों ने पीड़ित की बुजुर्ग सास आई जेहरा रिजवी को पीट कर घायल कर दिया।
- बदमाशों की पिटाई से सभी को गंभीर चोटें आईं हैं।
ये भी पढ़ें- बीकेटी में बदमाशों ने डाली डकैती, एक को मारी गोली!
आधे घंटे तक मचाया तांडव
- करीब आधे घंटे तक बदमाशों ने घर का कोना-कोना छानमारा।
- इस दौरान डकैतों ने घर में रखा 40 हजार रुपये कैश, लगभग 2.5 लाख रूपये के जेवरात, कीमती सामान लूट लिया और फरार हो गए।
- बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
- इसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें- मथुरा डबल मर्डर 4 करोड़ की डकैती मामले में 5 बदमाश गिरफ्तार!
11 मिनट में पहुंची डॉयल 100
- हालांकि सूचना मिलने के 11 मिनट में ही डॉयल 100 की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
- इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- उन्होंने घेराबंदी करके चेकिंग कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
- फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मुकदमा दर्ज कर बदमाशोंकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
ये भी पढ़ें- IAS अनुराग तिवारी कांड: CCTV फुटेज आया सामने!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#40 thousand cache
#40 हजार कैश
#CCTV
#Dacoity in Gomti Nagar
#gomti nagar me dakaiti
#gomtinagar me dakaiti
#gomtinagar me docoity
#jewelery
#karobari ghar lakhon ki dakati
#Lootat
#Lucknow Police
#photo
#Real State Businessman
#Robbery
#Robbery in Gomtinagar lucknow
#UP Police
#Video
#गोमती नगर में डकैती
#ज्वैलरी
#डकैती
#फोटो
#यूपी पुलिस
#रियाल स्टेट कारोबारी
#लखनऊ पुलिस
#लूटपाट
#वीडियो
#सीसीटीवी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.