राजधानी के अलीगंज थाना के नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े 10. 20 लाख रुपये कैश (sbi Telibagh branch) लूट लिया था और मौके से फरार हो गए थे। सोमवार सुबह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी।
वीडियो: ग्राम रोजगार सेवकों पर लाठीचार्ज, मची भगदड़
- पुलिस इस लूट केस में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी कि 8 दिन के भीतर बेख़ौफ़ बदमाशों ने पीजीआई थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर दिनदहाड़े एक लाख रूपये कैश लूट कर सनसनी मचा दी।
- लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।
- सूचना पाकर मौके पर आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती उत्तरी अनुराग वत्स, सीओ कैंट तनु उपाध्याय थाना प्रभारी अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
लखनऊ में चोरी की 43 गाड़ियों के साथ 4 वाहन चोर गिरफ्तार
- पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये और पूछताछ की।
- पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
- फ़िलहाल पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- बता दें के एसएसपी के चाहते पूर्व थाना प्रभारी ब्रजेश राय पर आईजी की नजरें टेढ़ी हुईं तो उनका उन्नाव तबादला कर दिया गया।
- सोमवार को ही पीजीआई का नया थाना प्रभारी अरुण कुमार राय को बनाया गया।
- वह चार्ज लेने ही पहुंच रहे थे कि बदमाशों ने लूट की दो वारदातों से उनका स्वागत कर दिया।
- बताया जा रहा है कि पीजीआई में दोनों लूट की घटनाएं एक घंटे के भीतर हुई हैं।
- इससे आप पुलिस की सक्रियता (sbi Telibagh branch) का अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं।
बलात्कार के बाद महिला की हत्या, रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकी लाश!
एक घंटे के भीतर दो लूट की वारदातों से सनसनी
- जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर में अभियोजन विभाग में तैनात रहे नंदलाल सेवानिवृत्त हो गए हैं।
- वह अपना मकान पीजीआई के 12/ बी-744 वृंदावन कॉलोनी में बनवा रहे हैं।
- पीड़ित के अनुसार, वह एसबीआई की तेलीबाग वृन्दावन कॉलोनी शाखा से सोमवार दोपहर एक लाख पांच हजार रूपये निकाल कर टिम्बर को देने जा रहे थे।
- पीड़ित बैंक से कुछ दूर पर स्थित तेलीबाग चौराहे की तरफ पहुंचे।
- वह जैसे ही कार से उतरे और बैग में पैसे लेकर टिम्बर वाले की तरफ बढ़े तभी पीछे से आये दो बाइक सवार लुटेरों ने उनका बैग छीन लिया और फरार हो गए।
- दिनदहाड़े पुलिस चौकी के करीब हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई।
- सूचना पाकर पुलिस के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
- पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश कर रही है।
वीडियो: लखनऊ में दहेज़ के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया, मौत
- वहीं इस घटना के करीब आधे घंटे पहले ही एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने के लिए सोनी नाम की युवती आई थी।
- सोनी संकल्प भवन में कम्प्यूटर ऑपरेटर है।
- उसने अपने भाई के एटीएम से 25 हजार रुपये निकाले।
- वह पैसे गिन ही रही थी कि एक बदमाश आया और पैसे लूट कर भाग गया।
- जब तक उसने शोर मचाया तब तक बाइक चालू करके खड़ा बदमाश दूसरे बदमाश को लेकर फुर्र हो गया।
- बताया जा रहा है कि पीजीआई में दोनों लूट की घटनाएं एक घंटे के भीतर हुई हैं।
- इससे आप पुलिस की सक्रियता का अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं।
- वहीं लोगों का आरोप है कि तेलीबाग पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसवाले केवल वसूली में मस्त रहते हैं।
- क्षेत्र में क्या हो रहा है (sbi Telibagh branch) इससे उनको मतलब नहीं है।
लखनऊ में आवारा सांड ने गर्भवती को पटका, मौत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें