उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद भी दबंगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पूरा मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के कासमपुर का है। यहां IAS की तैयारी कर रही एक छात्रा से छेड़छाड़ की गयी।
- इतना ही नहीं दबंगो ने छात्रा के घर में घुसकर छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा के भाई की जमकर पिटाई कर दी थी।
- परिजनों ने पूरे मामले का वीडियो भी बना लिया था।
- दबंगो के आतंक की वीडियो सबसे पहले uttarpradesh.org ने दिखाई थी।
- लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की है।
- पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से न्याय से गुहार लगाई है।
फैसला करने का दवाब बना रहे आरोपी
- एंटी रोमियो दस्ते ने सड़क किनारे लड़कियों पर छींटाकशीं करने वाले मजंनुओं पर तो नकेल कस दी है।
- लेकिन गली-मुहल्लों और घरों में घुसकर दबंगई दिखाने वाले दबंगों के खिलाफ अभी चुप ही है।
- छेड़छाड़ से परेशान IAS की तैयारी कर रही छात्रा ने खुद को घर में कैद कर लिया लेकिन दबंगों का हौसला देखिये।
- दबंगो ने घर में घुसकर छात्रा के साथ केवल छेड़छाड़ ही नहीं की, बल्कि छात्रा को दिनदहाड़े उसके घर से उठाने की कोशिश की।
- दबंगो के विरोध में जब घरवाले सामने आये तो दबंगो ने उन्हीं के घर में उनकी पिटाई कर दी।
- पुलिस के नाकारापन और दबंगो की गुंडई के ये कोरे आरोप नहीं हैं।
- दबंगो की पहुंच का अंदाज़ा इस बात से आप खुद लगा सकते हैं कि दबंगो से फैसला करने के लिए पुलिस के साथ-साथ कुछ नेता भी छात्रा पर फैसले का दबाव बना रहे हैं।
https://youtu.be/NE9Ixkzk_8c
पुलिस पर सूचना लीक करने का आरोप
- जब छात्रा को पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो छात्रा ने हमारे सवांददाता सादिक खान से एक्सलूसिव बात करते हुए बताया कि जब वो थाने जाती है तो थाना पुलिस उनकी सूचनाएं लीक कर देता है और वो दबंग थाने से ही पीछे लग जाते है।
- पुलिस दबंगो को पल-पल की उनकी खबर देती है अब छात्रा आईएएस की पढ़ाई पूरी करकर एक अधिकारी बनकर ऐसे लोगों का सफाया करने का काम करेगी।
- वहीं छात्रा ने सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।
- छात्रा का कहना है कि दबंग आरोपी खुलेआम मोहल्ले में घूम रहे हैं और फैसला करने का दबाब बना रहे हैं।
- लेकिन मेरठ पुलिस दबंगो के आगे नतमस्तक दिखाई दे रही है।
- हैरत की बात तो ये है कि योगीराज में कानून का राज होने का दावा करने वाली मेरठ की पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर के मामला को ठंडे बस्ते मे डाल दिया है।
यह भी पढ़ें- छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में दबंगों ने भाई को पीटा!
https://youtu.be/bTorGXv3PIw
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#beating
#BJP
#dabang beats to brother
#IAS
#IAS preparing girl tampering in meerut
#Kankarkheda Police Station
#Meerut
#meerut me chhedchhad
#meerut police
#schoolgirl
#Tamper
#Video
#Viral
#आईएएस
#आदित्यनाथ योगी
#कंकरखेड़ा थाना
#छात्रा
#छेड़छाड़
#पिटाई
#भाजपा
#मेरठ
#मेरठ पुलिस
#वीडियो
#वॉयरल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.