यूपी के ललितपुर जिले में एक छात्रा की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का आरोप है कि संगीत टीचर ने पहले तो क्लास में तांडव मचाया फिर थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी। शिक्षका का गुस्सा छात्रा पर इस कदर टूटा कि छात्रा अब स्कूल जाने से कतरा रही है। वहीं इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने आरोपी शिक्षका पर कोई कार्रवाई की जहमत तक नहीं उठाई। (Schoolgirl brutally beaten)
एफबी पर भद्दी टिप्पणियों पर एफआईआर दर्ज
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की है घटना
- पूरा मामला ललितपुर जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का है।
- जहां रूबी झा नाम की 10 कक्षा की छात्रा का आरोप है कि संगीत टीचर ने बिना किसी बात के ही क्लास में तांडव मचा दिया।
वीडियो: शिक्षिका ने 2 मिनट में 30 डंडे मार पहली कक्षा के छात्र के हाथ-पैर तोड़े
- इस दौरान अध्यापिका ने कक्षा में बैठी कई छात्राओं पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।
- लेकिन इसके बाद भी जब टीचर का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने क्लास में बैठी रूबी झा को बुलाया और उसे कई बार थप्पड़ जड़ दिए।
वीडियो: एएनएम और पुलिस के बीच झड़प, यातायात हुआ ठप
- जिससे रूबी के कान में गंभीर चोट आ गयी और छात्रा चोट लगने से बेहोश हो गयी।
- जब छात्राओं ने इस बारे में टीचर को जानकारी दी तो टीचर ने डांटते हुये रूबी को घर ले जाने की नसीहत दे दी।
महिला स्वच्छकार सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम योगी, महिलाओं को किया सम्मानित
- जिसके बाद घायल रूबी को उसकी सहेलियां बेहोशी की हालत में घर छोड़कर चली गयी।
- छात्रा रूबी की हालत गंभीर बनी हुई है।
- जब वह घर पहुंची तो परिजनों ने देखा कि छात्रा के कान से खून बह रहा है।
- जिसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर छात्रा का इलाज कराया।
- छात्रा दर्द की वजह से तड़प रही है और स्कूल के नाम से भी सहम जा रही है। (Schoolgirl brutally beaten)
सुमित गुर्जर एनकाउंटर: CBI जांच की मांग को लेकर सपा का प्रदर्शन