उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के लाख चेतावनी देने के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बस्ती जिले का है यहां के एसडीएम रहे कीर्ति प्रसाद के चपरासी द्वारा रिश्वतमांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।
- बताया जा रहा है कि इस अधिकारी के चपरासी ने कार्यवाई ना करने के नाम पर दुकानदार से रिश्वत मांगी।
- सदर के एसडीएम रहे कीर्ति प्रसाद ने छापा मारने के बाद कार्यवाई न करने के नाम पर चपरासी से फोन करवाकर रिश्वत मांगी।
- संगम स्वीटस के मालिक राजू से फोन पर एसडीएम के चपरासी ने रिश्वत मांगते हुए कहा कि व्यवस्था करके पीडब्लूडी डाक बंगले पर आ जाओ।
- दुकान पर कार्यवाही न करने के बदले एसडीएम और चपरासी से बातचीत का ऑडियो वॉयरल कर दिया। यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
- हालांकि जिलाधिकारी ने एसडीएम को सदर से हटाकर रूधौली का चार्ज दे दिया है।
https://youtu.be/1fDRoOaWRSM