उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ अगवा कर गैंगरेप किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है उसे एक युवती ने गैंगरेप होने के बाद सेक्स रैकेट के दलदल में जबरन डाल दिया।
- उसे युवती बंधक बनाकर ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनवाती थी।
- इतना ही नहीं आरोपी महिला ने नाबालिग से संबंध बनाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया।
- इसके बाद आरोपी महिला उसे ब्लैकमेल कर जिश्मफरोशी का धंधा करवाने लगी।
- किसी तरह चंगुल से छूटी किशोरी ने पुलिस से शिकायत की।
- पुलिस ने शिकायत के बाद 11 नामजद एवं आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
- बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
- इस देह व्यापर में एसओजी का सिपाही और पॉवर प्लांट के अधिकारी भी शामिल हैं।
- पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
नामचीन लोग करवा रहे थे संचालन
- पुलिस अधीक्षक ललितपुर डी. प्रदीप कुमार ने बताया एक नाबालिग रेप पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने देह व्यापार का धंधा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
- उन्होंने बताया कि यह धंधा शहर कोतवाली के घंटाघर इलाके में फल फूल रहा था।
- जिसे कई नामचीन लोग जैसे सरकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र यादव, पूर्व युवजन सभा अध्यक्ष के भाई देवेंद्र पटेल, sog का सिपाही अलोक द्विवेदी, ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह बुंदेला, बजाज पॉवर प्लांट अधिकारी यश गुप्ता, एवं अन्य लोग शामिल थे।
- इस धंधे को मध्यप्रदेश की एक युवती संचालित कर रही थी।
- पुलिस ने रेप पीड़िता की शिकायत पर धंधे से जुड़े कारोबारियों को दबोच लिया है।
- रेप पीड़िता का आरोप है कि उसे भी जबरिया नशीला पदार्थ खिलाकर इस धंधे में लगाया गया था।
- कई जगह लड़की को भेजकर उससे उसकी एक दोस्त ने धंधा करवाया।
- इस दौरान लड़की का एक वीडियों भी बनाया गया।
- जिसकों लेकर उसे बलैकमेल भी किया गया।
- करीब ढ़ाई माह तक युवती का यौन शोषण किया गया।
- पीड़िता के माता पिता की शिकायत पर पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की है।
- बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे नाम भी इस कारोबार से जुड़े है, जिन्होंने न केवल युवती का यौन शोषण किया बल्कि उसे दूसरों के समक्ष भी परोसा।
- लेकिन पुलिस ने इन लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की है।
- पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
- आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
https://youtu.be/szMCSmHLvA0
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#8 गिरफ्तार
#anti romeo squad
#arrested
#BJP
#Gangrepe
#Lalitpur
#lalitpur me nabalig ladki se gangrape
#lalitpur me sex racket ka khulasa
#Minor girl gangrape in lalitpur
#minor offense gang
#nabalig se gangrape
#negligence
#Photos
#Sep 8
#Sex Racket
#SOG
#UP Police
#videos
#एंटी रोमियो स्क्वॉड
#एसओजी
#गैंगरेप
#नाबालिग से गैंगरेप
#फोटो
#भाजपा
#यूपी पुलिस
#ललितपुर
#लापरवाही
#वीडियो
#सिपाही
#सेक्स रैकेट
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.