[nextpage title=”video” ]
भाजपा ने अपनी चुनावी रैलियों ने जो जनता से बूचड़खाने बंद करवाने के वादे किये थे सरकार बनने के बाद इसका असर यूपी भर में धरातल पर दिखना शुरू हो गया है। कार्रवाई के दौरान बसपा नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर गलत तरीके से कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान फैक्ट्री मालिक और पुलिस टीम की नोकझोंक भी हुई।
अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”video” ]
बसपा नेता के भाई की फैक्ट्री सील
https://youtu.be/7gUBfLoETH4
- मेरठ में जिला प्रशासन ने बुधवार को अवैध मीट फैक्ट्री और प्रोसेसिंग प्लांट पर बड़ी कार्रवाई की है।
- एसपी देहात और अपर जिलाधिकारी प्रशासन के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की टीमों ने इन फैक्ट्रियों में जबरदस्त छापेमारी की है।
- बताया जा रहा है अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन फैक्ट्रियों को सील कर दिया है।
- कार्रवाई अलीपुर इलाके में की गई है, यहां पर मानकों की धज्जियां उड़ा कर बड़े पैमाने पर फ्लोटिंग मीट की प्रोसेसिंग और मुर्गी दाना के लिए हड्डियों का पाउडर बनाने का काम किया जा रहा था।
- कार्रवाई की जद में पूर्व सांसद और बसपा के वरिष्ठ नेता हाजी शाहिद अखलाख के भाई की फैक्टी ‘एएल यासिर प्राइवेट लिमिटेड’ भी सील कर दी गई है।
- कार्रवाई के दौरान बसपा नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर गलत तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
- इस दौरान फैक्ट्री मालिक और पुलिस टीम की नोकझोंक भी हुई।
- कार्रवाई के दौरान काफी देर बाद अधिकारियों ने मामला शांत करवाया।
मानकों के विपरीत होता मिला काम
- बिजली विभाग विकास प्राधिकरण, जिला पशुपालन विभाग के द्वारा जब इन फैक्ट्रियों की जांच की गई तो कानून में दिए गए मानकों के अनुसार यहां पर काम होता हुआ नहीं पाया गया।
- मेरठ के सांसद और मेयर रहे हाजी अखलाक के भाई और बसपा नेता हाजी राशिद की फैक्ट्री में भी छापेमारी की गई है।
- खाद्य सुरक्षा विभाग में फैक्ट्री में फ्रिज किए गए मीट के सैंपल लिए हैं।
- इस फैक्ट्री में क्लॉटिंग ऑफ पवन सिंह का काम कई दिनों से बंद था।
- इसके अलावा कोई और दो और फैक्ट्रियों में अवैध रुप से चल रहा मुर्गी जाने का पाउडर बनाने का काम होता पाया गया।
- इन फैक्ट्रियों के पास प्राधिकरण का नक्शा पास नहीं था और प्रदूषण के मानक भी पूरे नहीं किए जा रहे थे।
- इनमें से फैक्ट्री में एकॉस्टिक पक्षी ही फैक्ट्री प्रबंधन के एक कब्जे में कैद मिला है।
- जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि शासन के निर्देशों के अनुसार छापेमारी और चेकिंग की कार्रवाई जारी रहेगी।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#BJP Government
#buchadkhane me karrvai ka video
#District Animal Husbandry Department
#Illegal Meet Factory
#Power Department Development Authority
#Slaughterhouses
#slaughterhouses shut down in up
#slaughterhouses video
#videos
#अवैध मीट फैक्ट्री
#आदित्यनाथ योगी
#जिला पशुपालन विभाग
#बिजली विभाग विकास प्राधिकरण
#बूचड़खाने
#भाजपा सरकार
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.