राजधानी के गोमतीनगर इलाके में एक सौतेले बेटे ने हथौड़े से कूचकर अपनी मां की हत्या कर दी। इस दौरान महिला की बेटी बचाने दौड़ी तो उसके साथ भी हाथ पाई हुई। तभी बेटी ने अपने प्रेमी को बुला लिया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
- सूत्रों के मुताबिक जब सिरफिरा बेटा अपनी बहन की तरफ दौड़ा तो प्रेमिका को बचाने के लिए उसके प्रेमी ने गोली चला दी।
- गोली जाकर सीधे हत्यारे के पेट में लगी, गोली लगने से घायल बेटा ट्रामा सेंटर में भर्ती है।
- बताया जा रहा है कि मरने वाली महिला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी की दूसरी पत्नी है जबकि हत्यारोपी उसकी पहली पत्नी का बेटा है।
- वारदात की सूचना पाकर क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
- पुलिस ने खून के सैम्पल लिए हैं वहीं हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के ओएसडी आरसी मिश्र की पहली पत्नी के मरने के बाद उन्होंने सुनीता मिश्रा से दूसरी शादी की थी।
- पहली पत्नी से उनका बेटा है मनोज मिश्रा आईआरएस अफसर है।
- मनोज किसी दूसरे शहर में तैनात है और वहीं रहता है।
- आज वह गोमतीनगर स्थित अपने घर आया जहां उसकी सौतेली मां से कहासुनी हो गई।
- इसी दौरान मनोज ने सुनीता को हथौड़े से मारकर लहूलुहान कर दिया।
- घर में मौजूद बेटी ने मां को बचाने के लिए अपने दोस्त को फोन करके बुलाया।
- भाई और दोस्त के बीच हाथापाई हुई और भाई मनोज को गोली लग गई।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां, मां की मौत हो गई और बेटे का इलाज चल रहा है।
- बेटी के दोस्त को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
- पड़ोसियों के मुताबिक आरसी मिश्रा मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।
- हत्या की वजह प्रॉपर्टी के लिए विवाद बताया जा रहा है।
देखिये घटना का वीडियो:
https://youtu.be/-yUREizWT4c
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#badmashon ne goli maari
#entered the house and shot
#gomti nagar me bete ne maa ko goli maari
#Gomtinagar
#gomtinagar me goli mari gai
#mother killed the son
#murder in gomtinagar
#photo
#son shot dead mother
#Video
#गोमतीनगर
#घर में घुसकर गोली मारी
#फोटो
#बेटे ने मां को मारी गोली
#मां बेटे को गोली मारी
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.